ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच अपराधियों को योजना बनाते गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए अपराधियों ने गुनाह स्वीकार लिया है. अपराधियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.

पकड़े गए अपराधी
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:16 PM IST

चतरा: विधानसभा चुनाव से पूर्व चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस ने कुल्लू मोड़ इलाके से अपराध की योजना बनाते टाइगर ग्रुप के पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

क्या-क्या मिला
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस की छापेमारी टीम ने 7.65 बोर का दो मैगजीन सहित देसी पिस्टल, 315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 बोर का 9 गोली, महिला कॉलेज निर्माण में लगे मुंशी से लूटा गया एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल समेत विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल, 1270 रुपया नकद, दो नकली पिस्टल और ऑल्टो K10 कार जब्त किया है. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में विभिन्न मामलों में जेल में बंद कुछ अपराधी बाहर निकलने के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे है.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन कर अभियान के लिए भेजा गया था. अभियान के दौरान ही टीम ने अपराध की योजना बनाते अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक विनोद भुईयां आपराधिक गिरोह टाइगर ग्रुप का सरगना है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने ही टाइगर ग्रुप के नाम पर महिला कॉलेज के भवन निर्माण काम में लगे मुंशी और मजदूरों को रंगदारी वसूलने के नियत से हथियार के बल पर अपहरण किया था. जंगल में ले जाकर मारपीट करते हुए उनका मोबाइल छीन कर ठेकेदार से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर भवन निर्माण काम बंद करने की धमकी ठेकेदार को दिया था. इस मामले में टाइगर ग्रुप में शामिल अपराधियों के विरूद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एसडीपीओ ने बताया कि मामले को चतरा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए लूटे गए मोबाइल की बरामदगी और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था.

ये भी देखें- कांके विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन, कहा- कार्यकर्ताओं ने दिलाया टिकट

अपराधियों ने गुनाह किया स्वीकार
इस दौरान अभियान में शामिल टीम को अपराधियों के कुल्लू मोड़ इलाके में विचरण करने की सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को हथियार के साथ टीम ने दबोच लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन नाबालिक है, जिन्हें पुलिस अभी मीडिया के सामने नहीं लाई है, हालांकि वह बालिग है या नाबालिक इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. पुलिस उनके उम्र की जांच कर रही है.

ये भी देखें- खूंटी और तोरपा में नया समीकरण बनाने की कवायद, पौलुस सुरीन और मसीह चरण मुंडा बना रहे रणनीति

एक दर्जन संगीन मामलों का आरोपी है सरगना विनोद
एसडीपीओ ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी के गिरोह टाइगर ग्रुप का सरगना विनोद कुमार भुईयां के विरुद्ध सदर थाना क्षेत्र के अलावा जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन रंगदारी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूटपाट और आगजनी जैसे संगीन मामले दर्ज है. वह जेल से छूटने के बाद दोबारा अपराधिक गिरोह तैयार कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा था. जिसका उद्देश्य गिरोह में नए अपराधियों को जोड़कर क्षेत्र में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलना था. एसडीपीओ ने बताया कि विनोद भुईयां ने शातिराना तरीके से गिरोह में नाबालिग लड़कों को शामिल किया था, ताकि पकड़े जाने पर न्यायिक प्रक्रिया में फायदा मिल सके.

ये भी देखें- बीजेपी के खिजरी विधानसभा सीट के प्रत्याशी रामकुमार पाहन, विकास के कार्यों को बनाएंगे चुनावी मुद्दा

एक सदर तो दूसरा गिद्धौर थाना क्षेत्र का है निवासी
एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि टाइगर ग्रुप का सरगना विनोद भुईयां सदर थाना क्षेत्र के दीभा मोहल्ला इलाके का रहने वाला है, जबकि मुकेश कुमार पांडेय गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा गांव का है. दोनों अपराधी सदर और गिद्धौर थाना क्षेत्र में कम उम्र के अपराधियों को अपने गिरोह में जोड़ कर दहशत फैलाने की फिराक में लगा था.

चतरा: विधानसभा चुनाव से पूर्व चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस ने कुल्लू मोड़ इलाके से अपराध की योजना बनाते टाइगर ग्रुप के पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

क्या-क्या मिला
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस की छापेमारी टीम ने 7.65 बोर का दो मैगजीन सहित देसी पिस्टल, 315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 बोर का 9 गोली, महिला कॉलेज निर्माण में लगे मुंशी से लूटा गया एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल समेत विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल, 1270 रुपया नकद, दो नकली पिस्टल और ऑल्टो K10 कार जब्त किया है. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में विभिन्न मामलों में जेल में बंद कुछ अपराधी बाहर निकलने के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे है.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन कर अभियान के लिए भेजा गया था. अभियान के दौरान ही टीम ने अपराध की योजना बनाते अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक विनोद भुईयां आपराधिक गिरोह टाइगर ग्रुप का सरगना है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने ही टाइगर ग्रुप के नाम पर महिला कॉलेज के भवन निर्माण काम में लगे मुंशी और मजदूरों को रंगदारी वसूलने के नियत से हथियार के बल पर अपहरण किया था. जंगल में ले जाकर मारपीट करते हुए उनका मोबाइल छीन कर ठेकेदार से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर भवन निर्माण काम बंद करने की धमकी ठेकेदार को दिया था. इस मामले में टाइगर ग्रुप में शामिल अपराधियों के विरूद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एसडीपीओ ने बताया कि मामले को चतरा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए लूटे गए मोबाइल की बरामदगी और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था.

ये भी देखें- कांके विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन, कहा- कार्यकर्ताओं ने दिलाया टिकट

अपराधियों ने गुनाह किया स्वीकार
इस दौरान अभियान में शामिल टीम को अपराधियों के कुल्लू मोड़ इलाके में विचरण करने की सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को हथियार के साथ टीम ने दबोच लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन नाबालिक है, जिन्हें पुलिस अभी मीडिया के सामने नहीं लाई है, हालांकि वह बालिग है या नाबालिक इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. पुलिस उनके उम्र की जांच कर रही है.

ये भी देखें- खूंटी और तोरपा में नया समीकरण बनाने की कवायद, पौलुस सुरीन और मसीह चरण मुंडा बना रहे रणनीति

एक दर्जन संगीन मामलों का आरोपी है सरगना विनोद
एसडीपीओ ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी के गिरोह टाइगर ग्रुप का सरगना विनोद कुमार भुईयां के विरुद्ध सदर थाना क्षेत्र के अलावा जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन रंगदारी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूटपाट और आगजनी जैसे संगीन मामले दर्ज है. वह जेल से छूटने के बाद दोबारा अपराधिक गिरोह तैयार कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा था. जिसका उद्देश्य गिरोह में नए अपराधियों को जोड़कर क्षेत्र में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलना था. एसडीपीओ ने बताया कि विनोद भुईयां ने शातिराना तरीके से गिरोह में नाबालिग लड़कों को शामिल किया था, ताकि पकड़े जाने पर न्यायिक प्रक्रिया में फायदा मिल सके.

ये भी देखें- बीजेपी के खिजरी विधानसभा सीट के प्रत्याशी रामकुमार पाहन, विकास के कार्यों को बनाएंगे चुनावी मुद्दा

एक सदर तो दूसरा गिद्धौर थाना क्षेत्र का है निवासी
एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि टाइगर ग्रुप का सरगना विनोद भुईयां सदर थाना क्षेत्र के दीभा मोहल्ला इलाके का रहने वाला है, जबकि मुकेश कुमार पांडेय गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा गांव का है. दोनों अपराधी सदर और गिद्धौर थाना क्षेत्र में कम उम्र के अपराधियों को अपने गिरोह में जोड़ कर दहशत फैलाने की फिराक में लगा था.

Intro:विधानसभा चुनाव से पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

चतरा : विधानसभा चुनाव से पूर्व चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ इलाके से अपराध की योजना बनाते टाइगर ग्रुप के पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस की छापेमारी टीम ने 7.65 बोर का दो मैगजीन सहित देसी पिस्टल, .315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 बोर का 9 गोली, महिला कॉलेज निर्माण में लगे मुंशी से लूटा गया एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल समेत विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल, 1270 रुपया नकद, दो नकली पिस्टल व ऑल्टो K10 कार जप्त किया है। सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में विभिन्न मामलों में जेल में बंद कुछ अपराधी बाहर निकलने के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन कर अभियान के लिए भेजा गया था। अभियान के दौरान ही टीम ने अपराध की योजना बनाते अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक विनोद भुईयां आपराधिक गिरोह टाइगर ग्रुप का सरगना है।

बाईट : वरुण रजक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चतरा।


Body:अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ही टाइगर ग्रुप के नाम पर महिला कॉलेज के भवन निर्माण कार्य में लगे मुंशी एवं मजदूरों को रंगदारी वसूलने के नियत से निर्माण स्थल से हथियार के बल पर अपहरण कर पास के जंगल में ले जाकर मारपीट करते हुए उनका मोबाइल छीन कर ठेकेदार से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर भवन निर्माण कार्य बंद करने की धमकी ठेकेदार को दिया था। इस मामले में टाइगर ग्रुप में शामिल अपराधियों के विरूद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि मामले को चतरा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए लूटे गए मोबाइल की बरामदगी और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को ले विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान अभियान में शामिल टीम को अपराधियों के कुल्लू मोड़ इलाके में विचरण करने की सूचना मिली। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को हथियार के साथ टीम ने दबोच लिया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार अपराधियों में से तीन नाबालिक है जिन्हें पुलिस अभी मीडिया के सामने नहीं लाई है। हालांकि वह बालिग है या नाबालिक इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस उनके उम्र की जांच कर रही है।

एक दर्जन संगीन मामलों का आरोपी है सरगना बिनोद

एसडीपीओ ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी के गिरोह टाइगर ग्रुप का सरगना विनोद कुमार भुईयां उर्फ मनु गोप उर्फ अविनाश जी के विरुद्ध सदर थाना क्षेत्र के अलावे जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन रंगदारी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूटपाट व आगजनी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। वह जेल से छूटने के बाद दोबारा अपराधिक गिरोह तैयार कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा था। जिसका उद्देश्य गिरोह में नए अपराधियों को जोड़कर क्षेत्र में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलना था। एसडीपीओ ने बताया कि विनोद भुईयां ने शातिराना तरीके से गिरोह में नाबालिग लड़कों को शामिल किया था ताकि पकड़े जाने पर न्यायिक प्रक्रिया में फायदा मिल सके।

एक सदर तो दूसरा गिद्धौर थाना क्षेत्र का है निवासी

एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि टाइगर ग्रुप का सरगना विनोद भुईयां सदर थाना क्षेत्र के दीभा मोहल्ला इलाके का रहने वाला है जबकि मुकेश कुमार पांडेय गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा गांव का। ये दोनों अपराधी सदर और गिद्धौर थाना क्षेत्र में सक्रिय कम उम्र के अपराधियों को अपने गिरोह में जोड़ कर दहशत फैलाने की फिराक में लगा था। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान विफल कर दिया।


Conclusion:गौरतलब है कि टाइगर ग्रुप के सरगना विनोद भुइयां समेत गिरोह में शामिल करीब आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनपर बाईपास रोड में खड़ी मोना कम्पनी की तीन बसों के अलावे मुर्गी दाना लदे ट्रक में आगजनी करने व दहशत फैलाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न इलाक़ों में फायरिंग कर विधि व्यवस्था प्रभावित करने का आरोप था। इन मामलो में लंबे समय तक जेल में रहने के बाद बिनोद कुछ दिन पूर्व ही बेल पर बाहर आया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.