चतरा: बीजेपी के कद्दावर नेता प्रवीण सिंह ने झारखंड में चल रही राजनीतिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र में एक महीने तक चले हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामे के बाद सत्ता परिवर्तन को लेकर उद्धव ठाकरे को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे सरकार की नैया उनके अनैतिक संबंधों और लव जिहाद के चक्कर में डूबी है.
प्रवीण सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर जनाधार को हासिल किया था. लेकिन सत्ता पर काबिज होते ही उन्होंने दूसरी पार्टियों के साथ अनैतिक संबंध बना लिए. जिसका खामियाजा उन्हें आज सत्ता खोकर चुकाना पड़ा है. पूर्व एमएलसी ने झारखंड में भी महाराष्ट्र के तर्ज पर खेल होने व सत्ता परिवर्तन के संकेत दिए हैं. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि वर्तमान में झारखंड में अभी महाराष्ट्र वाली स्थिति नहीं है, लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है.
उन्होंने चतरा में जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल नहीं रहने पर गहरी चिंता जताई हैं. उन्होंने कहा है कि चतरा में कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल करके राजनीति की जाए तो यहा हमेशा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनक्षेत्र रहेगा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही है.
वहीं झारखंड में हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कहीं भी निरंतर जीत नहीं हुई है, लेकिन जो सीट हम हारे हैं उस सीट पर शायद ही हम जीते थे. इसलिए जो भी चुनाव हुआ भारतीय जनता पार्टी के लिए नकारात्मक ही रहा. लेकिन वहां हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है, आने वाले चुनाव में नतीजे दूसरे आएंगे. प्रवीण सिंह ने कहा कि जिन इलाकों में हम चुनाव हारे हैं वहां जेनरल इलेक्शन होते हैं तो परिणाम कुछ और होंगे.