चतरा: विगत पांच वर्षों तक चतरा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा सांसद सुनील सिंह की राह इस बार आसान नहीं दिख रही. भाजपा प्रत्याशी की जीत की राह में पार्टी के ही कद्दावर बागी नेता राजेंन्द्र साव रोड़ा साबित हो रहे हैं, जो पार्टी से टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय चुनावी मैदान में कूद गए हैं.
बाजेपी से बागी होकर राजेंन्द्र साव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया है, जिसके बाद पार्टी में हलचल मच गई है. बीजेपी आलाकमान हर हाल में डैमेज कंट्रोल में जुटा है, ताकि जीत की राह आसान हो सके. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि राजेंद्र साहू और रामटहल चौधरी भी अपना समर्थन पार्टी प्रत्याशी को ही देंगे.
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जल्द ही रविंद्र रॉय और रविंद्र पांडेय की तरह इनका भी मतभेद समाप्त हो जाएगा. प्रतुल नाथ शाहदेव पार्टी का रिपोर्ट कार्ड जारी करने चतरा पहुंचे थे. इस दौरान सांसद आवास में उन्होंने मीडिया से बातचीत कर सभी बातों की जानकारी दी. उन्होंने सरकार के पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उग्रवाद प्रभावित जिले के रूप में पहचान बना चुके चतरा में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से नक्सलवाद की कमर टूट गई है.
गिनाई उपलब्धियां, बचे कार्यों को जल्द करेंगे पूरा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विगत नक्सल प्रभावित जिले के रूप में अपनी पहचान बना चुके चतरा जिला में अब विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में जिले के विभिन्न प्रखंडों में क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजना चलाए गए हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्षों में 224 किलोमीटर पक्की सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के साथ-साथ 537 करोड़ के लागत से करीब 37 हजार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ दिया गया.
प्रत्याशी नहीं विचारधारा लड़ता है चुनाव
प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी नहीं बल्कि विचारधारा चुनाव लड़ता है. उन्होंने भाजपा में दो फाड़ के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी से टिकट नहीं मिलने से हताश हमारे बागी कार्यकर्ता राजेन्द्र साव भी भाजपा प्रत्याशी को ही समर्थन देंगे, साख ही उन्होंने कहा कि अंतिम समय आने पर आलाकमान बागियों पर कार्रवाई करने का निर्णय लेंगे.
सार्वजनिक मंच से माफी मांगना सांसद का बड़प्पन
नामांकन जनसभा के दौरान मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक तौर पर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह द्वारा माफी मांगने के सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह सांसद का बड़प्पन है.
आपको बता दें पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर सांसद रामटहल चौधरी, सांसद रविन्द्र राय और रविंद्र पांडेय पार्टी से नाराज चल रहे हैं, जिसे मनाने की कवायद में आलाकमान जुटी हुई है.