चतरा: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने देर शाम इटखोरी में जनादेश यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा डबल इंजन की सरकार ने झारखंड के खजाने को लूट लिया है. खनिज संपदा से भरे इस राज्य को मोदी और रघुवर की सरकार ने भुखमरी का प्रदेश बना दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड के लोग रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों पर आश्रित हो गए हैं. उन्होंने रघुवर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब झारखंड राज्य का गठन हुआ था, उस दौरान यहां के लोगों ने यह सपना देखा था कि अब झारखंड में रहनेवाले लोगों का नसीब बदल जाएगा. लेकिन शुरुआती ढाई वर्ष के उनके कार्यकाल के बाद प्रदेश का समुचित विकास नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- धनबादः रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने किया 1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड में बनी रघुवर सरकार सिर्फ विकास और रोजगार का ढोल पीटती रही. सरकार ने प्रदेश में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई कंपनियों से एमओयू किया. लेकिन सब फर्जी साबित हुआ. झाविमो सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हाथी उड़ाने के चक्कर में आम लोगों का 900 करोड़ रूपया प्रचार-प्रसार में उड़ा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में किसी भी क्षेत्र में पर्याप्त विकास नहीं हो पा रहा है. लोगों को समुचित बिजली नहीं मिल रही, किसानों के खेतों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रहा, विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध नहीं है. झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि अब सरकार के विदाई का वक्त आ गया है. वे गठबंधन के विरोधी नहीं है लेकिन यह भी तय है कि प्रदेश में विकास का ढिंढोरा पीटकर खजाने को लूटने वाली रघुवर सरकार की विदाई कराएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अगर झारखंड विकास मोर्चा की सरकार बन जाती है तो यहा हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे. झाविमो के पास प्रदेश के विकास का पूरा रोड मैप तैयार है. सभा को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य रामदेव सिंह भोक्ता, छट्टू सिंह भोक्ता, बाल गोविंद राम आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील वर्मा आदि उपस्थित रहे.