ETV Bharat / state

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अफीम के साथ हथियार बरामद - चतरा में अफीम की तस्करी

चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. छापेमारी में पुलिस ने 10 किलो अफीम के साथ हथियार बरामद किया है. जबकि पुलिस को देख तस्कर और नक्सली समर्थक फरार हो गए.

Arms and opium recovered in chatra, opium recovered in chatra, Opium smuggling in Chatra, चतरा में हथियार और अफीम बरामद, चतरा में अफीम की तस्करी, चतरा में  हथियार बरामद
बरामद अफीम और हथियार
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:15 PM IST

चतरा: जिले के कुंदा थाना पुलिस को अफीम तस्करों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कुंदा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के इचाक गांव से 10 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ एक देसी भराठी बंदूक, 89 चक्र कारतूस और एक मेड इन चाइना वॉकी टॉकी बरामद किया है.

छापेमारी में सफलता
थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में विदेशी गंझू के घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में अफीम का भंडारण किया गया है. गांव के ही कामेश्वर गंझू के घर पर टीएसपीसी संगठन के सबजोनल कमांडर रघुवंश गंझू का अवैध हथियार और गोली छिपाकर रखा गया है.

अफीम बरामद

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला बल और सीआरपीएफ 190 बटालियन के अधिकारियों और जवानों की संयुक्त टीम बनाकर गांव में छापा मारा गया. अभियान के दौरान ही जहां विदेशी के घर से अफीम बरामद किया गया. वहीं कामेश्वर के घर से टीएसपीसी नक्सली सब जोनल कमांडर का अवैध हथियार बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास में वृद्ध महिला की हत्या, पति पर भी हमला

तस्कर और नक्सली समर्थक फरार

थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी टीम को मौके पर देखकर तस्कर और टीएसपीसी समर्थक भागने में सफल रहे. जिसके बाद एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

चतरा: जिले के कुंदा थाना पुलिस को अफीम तस्करों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कुंदा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के इचाक गांव से 10 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ एक देसी भराठी बंदूक, 89 चक्र कारतूस और एक मेड इन चाइना वॉकी टॉकी बरामद किया है.

छापेमारी में सफलता
थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में विदेशी गंझू के घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में अफीम का भंडारण किया गया है. गांव के ही कामेश्वर गंझू के घर पर टीएसपीसी संगठन के सबजोनल कमांडर रघुवंश गंझू का अवैध हथियार और गोली छिपाकर रखा गया है.

अफीम बरामद

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला बल और सीआरपीएफ 190 बटालियन के अधिकारियों और जवानों की संयुक्त टीम बनाकर गांव में छापा मारा गया. अभियान के दौरान ही जहां विदेशी के घर से अफीम बरामद किया गया. वहीं कामेश्वर के घर से टीएसपीसी नक्सली सब जोनल कमांडर का अवैध हथियार बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास में वृद्ध महिला की हत्या, पति पर भी हमला

तस्कर और नक्सली समर्थक फरार

थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी टीम को मौके पर देखकर तस्कर और टीएसपीसी समर्थक भागने में सफल रहे. जिसके बाद एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.