चतराः जिले के हरिजन छात्रावास मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिला नियोजनालय चतरा के तत्वाधान में इस दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मेले में कई कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए थे.
स्किल के आधार पर चयनः बता दें कि रोजगार मेले में एकमे एजुकेशन एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, आरके ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन, राज सिक्योरिटी एंड ट्रांसपोर्ट, श्री गणपति सिल्वर, स्पंदना फाइनेंस, सेडैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था. विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन उनके स्किल के अनुसार किया गया.
363 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटरः जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 363 युवक-युवतियों का चयन विभिन्न एजेंसियों में विभिन्न पदों पर किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर दे दिया गया.
समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्यः रोजगार मेला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने में जुटी है. वह चाहती है सूबे के सभी युवक-युवतियां आत्मनिर्भर बने, अपने पैरों पर खड़े हों. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें युवक-युवतियों को उनके स्किल के अनुसार रोजगार दिया जा रहा है. यह सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को लाभ पहुंचा रही है.