चतरा: जिले के पत्थलगडा प्रखंड के नोनगांव में एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनो ममेरे-फुफेरे भाई थे. दोनों बच्चे तालाब के किनारे मेढ़ से गुजरते हुए घर लौट रहे थे. इसी बीच एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा भी तालाब में कूद गया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
नोनगांव पंचायत सचिवालय के पीछे दुर्गा मंडप मंडप तालाब में बच्चों को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया. परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर आधे घंटे के अंदर दोनों बच्चे को निकाल कर 108 एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढे़ं:- जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक-दूसरे पर जमकर बरसाई लाठी
मृतक में मो शाकिर का बेटा अशफाक की उम्र 10 वर्ष था और मो. गुलजार के बेटे इमरान जिसकी उम्र 8 वर्ष था. इमरान अपने नाना के घर आया हुआ था, जहां ये हादसा हो गया. दोनों की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम का माहौल है.