रांचीः राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक बार फिर कर्मचारियों की लापरवाही से पूरा ऑपरेशन थिएटर जलमग्न हो गया. जिसकी वजह से शुक्रवार को कई ऑपरेशन या तो टाल दिए गए या फिर देरी से हुई.
दरअसल रिम्स में शुक्रवार की सुबह जब ऑपरेशन थिएटर कॉम्पलेक्स का ताला खोला गया तो पूरे ऑपरेशन थिएटर में पानी भरा हुआ था. पानी देखते ही कर्मचारियों के द्वारा सफाई कर्मचारी को बुलाया गया और वहां जमा पानी को तुरंत निकाला गया.
इस घटना को लेकर बताया गया कि नल खुले रहने की वजह से रात भर ऑपरेशन थिएटर में पानी बहता रहा. क्योंकि गुरुवार को ऑपरेशन थिएटर में पानी नहीं आ रहा था जिस कारण नल को किसी ने खुला ही छोड़ दिया. ओटी बंद करने के समय किसी ने नल की जांच भी नहीं की, इसी वजह से अचानक पानी आने के कारण पूरी रात नल से ऑपरेशन थिएटर के अंदर पानी बहता रहा और पूरा ओटी जलमग्न हो गया. रात भर नल खुले रह जाने की वजह से ऑपरेशन थिएटर के अलावा स्टोर रूम सिस्टर रूम डॉक्टर्स रूम समेत पूरे कंपलेक्स में काफी पानी जमा हो गया था.
कई डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया कैंसिल
रिम्स में शुक्रवार को डॉक्टर जी बाकला की यूनिट में 6 ऑपरेशन, डॉ विनय प्रताप की यूनिट में 10 ऑपरेशन होने थे. लेकिन ऑपरेशन थिएटर में पानी जमा होने के कारण कई ऑपरेशन को विलंब से शुरू किया गया तो. वहीं कई ऑपरेशन को कैंसिल कर दिया गया. गौरतलब है कि करोड़ों रुपए की लागत से बने ऑपरेशन थिएटर में कर्मचारियों की लापरवाही से पानी जमा होना कहीं ना मरीजों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ है.