ETV Bharat / state

अफीम के खिलाफ कार्रवाई से भयभीत ग्रामीण, पुलिसिया खौफ से ग्रामीणों ने किया फसल नष्ट करने का एलान - ACTION AGAINST OPIUM IN KHUNTI

अवैध अफीम की खेती करने वाले ग्रामीणों को अब जेल जाने का डर सता रहा है. इसलिए वे अपनी फसल नष्ट कर रहे हैं.

Action Against Opium in Khunti
अवैध अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 17 hours ago

खूंटी: अवैध अफीम विनष्टीकरण अभियान और रैयतों पर हो रही एफआईआर के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक तौर पर अफीम नष्ट करने का फैसला किया है. उलिहातू में 14.5 एकड़ अफीम नष्ट कर दी गयी है. अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस का अभियान लगातार जारी है.

गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम चिकोर में 5 एकड़, सायको थाना के ग्राम बाड़ी में करीब 13 एकड़, मुरहू थाना क्षेत्र के ग्राम चारिद में करीब 8 एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव में 4 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू एवं चुलकु में 14.5 एकड़ अवैध अफीम की फसलों को ट्रैक्टर के द्वारा नष्ट कर दिया गया. जहां ट्रेक्टर नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसी जगहों पर जवानों ने कुदाल से लगी खेतों को नष्ट कर दी. गुरुवार को चले अफीम विनष्टीकरण अभियान के दौरान कुल 44.5 एकड़ में फसलों को नष्ट किया गया.

विनष्टीकरण अभियान और रैयतों पर हो रही एफआईआर के डर से ग्रामीण भयभीत हैं. एफआईआर और जेल जाने की खौफ से गुरुवार को पंचायत में ग्रामीणों ने बैठक कर सामूहिक रूप से अवैध अफीम की खेती को अपने आप से नष्ट करने का निर्णय लिया गया. पंचायत में पूर्व मुखिया, ग्राम प्रधान ने पंचायत क्षेत्र में लगी फसलों को नष्ट करने का एलान करने के बाद थाना प्रभारी से मदद की अपील की.

थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव दलबल के साथ पंचायत पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा की गयी इस पहल का स्वागत किया और उन्हें अफीम नष्ट करने का तरीका बताया. ग्रामीणों को आवश्यकता अनुसार समान उपलब्ध कराने का थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया और इस कार्य के लिये ट्रैक्टर भा उपलब्ध कराया.

खूंटी: अवैध अफीम विनष्टीकरण अभियान और रैयतों पर हो रही एफआईआर के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक तौर पर अफीम नष्ट करने का फैसला किया है. उलिहातू में 14.5 एकड़ अफीम नष्ट कर दी गयी है. अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस का अभियान लगातार जारी है.

गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम चिकोर में 5 एकड़, सायको थाना के ग्राम बाड़ी में करीब 13 एकड़, मुरहू थाना क्षेत्र के ग्राम चारिद में करीब 8 एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव में 4 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू एवं चुलकु में 14.5 एकड़ अवैध अफीम की फसलों को ट्रैक्टर के द्वारा नष्ट कर दिया गया. जहां ट्रेक्टर नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसी जगहों पर जवानों ने कुदाल से लगी खेतों को नष्ट कर दी. गुरुवार को चले अफीम विनष्टीकरण अभियान के दौरान कुल 44.5 एकड़ में फसलों को नष्ट किया गया.

विनष्टीकरण अभियान और रैयतों पर हो रही एफआईआर के डर से ग्रामीण भयभीत हैं. एफआईआर और जेल जाने की खौफ से गुरुवार को पंचायत में ग्रामीणों ने बैठक कर सामूहिक रूप से अवैध अफीम की खेती को अपने आप से नष्ट करने का निर्णय लिया गया. पंचायत में पूर्व मुखिया, ग्राम प्रधान ने पंचायत क्षेत्र में लगी फसलों को नष्ट करने का एलान करने के बाद थाना प्रभारी से मदद की अपील की.

थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव दलबल के साथ पंचायत पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा की गयी इस पहल का स्वागत किया और उन्हें अफीम नष्ट करने का तरीका बताया. ग्रामीणों को आवश्यकता अनुसार समान उपलब्ध कराने का थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया और इस कार्य के लिये ट्रैक्टर भा उपलब्ध कराया.

ये भी पढ़ें-

डीआईजी का सख्त निर्देश, कहा- जिस इलाके में अफीम की खेती होगी, वहां के थानेदार पर होगी कार्रवाई - OPIUM CULTIVATION IN KHUNTI

खूंटी पुलिस का अफीम विनष्टीकरण अभियान, एसपी की मौजूदगी में थानेदार खेतों में चला रहे ट्रैक्टर - OPIUM DESTRUCTION CAMPAIGN

खूंटी में अफीम की खेती पर हाइटेक प्रहार, सेटेलाइट के जरिए हो रही निगरानी - POLICE AGAINST OPIUM CULTIVATION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.