ETV Bharat / state

जवाहरलाल नेहरू से क्या था बुधनी का 'रिश्ता', गले में माला डालने पर 20 साल का 'अज्ञातवास'

पढ़िए, धनबाद के पंचेत डैम के पास रहने वाली बुधनी मंझीयाइन और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बीच क्या कनेक्शन है. जवाहर लाल नेहरू के माला पहनाने के बाद बुधनी को अज्ञातवास क्यों काटना पड़ा था.

author img

By

Published : Feb 9, 2019, 8:23 AM IST

बुधनी मंझियाइन और जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर

धनबाद: झारखंड के धनबाद की रहने वाली बुधनी मंझीयाइन की कहानी बेहद दिलचस्प है. इलाके में बुधनी की पहचान कथित रूप से 'नेहरू की पत्नी' के रूप में है. बुधनी की इस पहचान को सुन आप जानने के लिए उत्सुक होंगे कि ये कैसे हो सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि बुधनी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का कनेक्शन क्या है.

देखिए, स्पेशल रिपोर्ट
undefined

कैमरे को देख आंगन से बाहर जाती यह बुजुर्ग महिला बुधनी मंझीयाइन है. इलाके में लोग बुधनी को कथित रूप से नेहरू की पत्नी के रूप में भी जानते हैं. दामोदर वैली कॉरपोरेशन में नौकरी करने वाली बुधनी को यह पहचान 6 दिसंबर 1959 को मिली थी.

जब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पंचेत डैम का उद्घाटन करने आए तो उनके अचानक लिए गए एक फैसले से बुधनी इलाके में सेलिब्रिटी बन गई. जवाहर लाल नेहरू ने उस डैम का उद्घाटन बुधनी के हाथों करवाया. इसी दौरान बुधनी ने उन्हें फूलों की माला पहनाई. बस यहीं से कहानी ने दूसरा रुख ले लिया.

बुधनी के इस कदम ने उनकी जिंदगी में भूचाल ला दिया. परंपराओं की बेड़ियों में जकड़े समाज ने मान लिया कि बुधनी ने उन्हें माला पहनाकर उनसे शादी कर ली है. इसके बाद उन्हें समाज से बेदखल कर दिया गया.

बुधनी बहुत दिनों तक गायब रहीं. बात जब दिल्ली तक पहुंची को प्रशासन ने उन्हें ढूंढ निकाला और डीवीसी में नौकरी दी गई. इसी दौरान बुधनी ने शादी की और अब परिवार के साथ पंचेत में ही रह रही हैं. बुधनी अब पुरानी बातों को कुरेदना नहीं चाहती. बस इतना कहती है कि वह उस वक्त 16-17 साल की थी. अब कुछ भी याद नहीं है.

undefined

बुधनी के साथ उनकी बेटी भी रहती है, वो भी इसके बारे में बात नहीं करना चाहती है. कैमरे को देख कुछ बताती है फिर कहती है, अब मत पूछिए.

इस पूरे घटनाक्रम के गवाह रहे रावण मांझी बताते हैं कि कैसे उसके बाद बुधनी चली गई थी.

नेहरू की वजह से बुधनी की इलाके में अलग पहचान है. अब दूर-दूर से इसकी कहानी सुन लोग, उसे देखने आते हैं.

तमाम सामाजिक झंझावतों को भूल बुधनी रिटायरमेंट के बाद धनबाद से 60 किलोमीटर दूर पंचेत में परिवार के साथ जिंदगी व्यतीत कर रही है. उससे जुड़ी यादें डीवीसी कार्यालय में आज भी सहेज कर रखी गयी है.

धनबाद: झारखंड के धनबाद की रहने वाली बुधनी मंझीयाइन की कहानी बेहद दिलचस्प है. इलाके में बुधनी की पहचान कथित रूप से 'नेहरू की पत्नी' के रूप में है. बुधनी की इस पहचान को सुन आप जानने के लिए उत्सुक होंगे कि ये कैसे हो सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि बुधनी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का कनेक्शन क्या है.

देखिए, स्पेशल रिपोर्ट
undefined

कैमरे को देख आंगन से बाहर जाती यह बुजुर्ग महिला बुधनी मंझीयाइन है. इलाके में लोग बुधनी को कथित रूप से नेहरू की पत्नी के रूप में भी जानते हैं. दामोदर वैली कॉरपोरेशन में नौकरी करने वाली बुधनी को यह पहचान 6 दिसंबर 1959 को मिली थी.

जब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पंचेत डैम का उद्घाटन करने आए तो उनके अचानक लिए गए एक फैसले से बुधनी इलाके में सेलिब्रिटी बन गई. जवाहर लाल नेहरू ने उस डैम का उद्घाटन बुधनी के हाथों करवाया. इसी दौरान बुधनी ने उन्हें फूलों की माला पहनाई. बस यहीं से कहानी ने दूसरा रुख ले लिया.

बुधनी के इस कदम ने उनकी जिंदगी में भूचाल ला दिया. परंपराओं की बेड़ियों में जकड़े समाज ने मान लिया कि बुधनी ने उन्हें माला पहनाकर उनसे शादी कर ली है. इसके बाद उन्हें समाज से बेदखल कर दिया गया.

बुधनी बहुत दिनों तक गायब रहीं. बात जब दिल्ली तक पहुंची को प्रशासन ने उन्हें ढूंढ निकाला और डीवीसी में नौकरी दी गई. इसी दौरान बुधनी ने शादी की और अब परिवार के साथ पंचेत में ही रह रही हैं. बुधनी अब पुरानी बातों को कुरेदना नहीं चाहती. बस इतना कहती है कि वह उस वक्त 16-17 साल की थी. अब कुछ भी याद नहीं है.

undefined

बुधनी के साथ उनकी बेटी भी रहती है, वो भी इसके बारे में बात नहीं करना चाहती है. कैमरे को देख कुछ बताती है फिर कहती है, अब मत पूछिए.

इस पूरे घटनाक्रम के गवाह रहे रावण मांझी बताते हैं कि कैसे उसके बाद बुधनी चली गई थी.

नेहरू की वजह से बुधनी की इलाके में अलग पहचान है. अब दूर-दूर से इसकी कहानी सुन लोग, उसे देखने आते हैं.

तमाम सामाजिक झंझावतों को भूल बुधनी रिटायरमेंट के बाद धनबाद से 60 किलोमीटर दूर पंचेत में परिवार के साथ जिंदगी व्यतीत कर रही है. उससे जुड़ी यादें डीवीसी कार्यालय में आज भी सहेज कर रखी गयी है.

Intro:Body:

धनबाद: झारखंड के धनबाद की रहने वाली बुधनी मंझीयाइन की कहानी बेहद दिलचस्प है. इलाके में बुधनी की पहचान कथित रूप से 'नेहरू की पत्नी' के रूप में है. बुधनी की इस पहचान को सुन आप जानने के लिए उत्सुक होंगे कि ये कैसे हो सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि बुधनी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का कनेक्शन क्या है.





कैमरे को देख आंगन से बाहर जाती यह बुजुर्ग महिला बुधनी मंझीयाइन है. इलाके में लोग बुधनी को कथित रूप से नेहरू की पत्नी के रूप में भी जानते हैं. दामोदर वैली कॉरपोरेशन में नौकरी करने वाली बुधनी को यह पहचान 6 दिसंबर 1959 को मिली थी.



जब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पंचेत डैम का उद्घाटन करने आए तो उनके अचानक लिए गए एक फैसले से बुधनी इलाके में सेलिब्रिटी बन गई. जवाहर लाल नेहरू ने उस डैम का उद्घाटन बुधनी के हाथों करवाया. इसी दौरान बुधनी ने उन्हें फूलों की माला पहनाई. बस यहीं से कहानी ने दूसरा रुख ले लिया.



बुधनी के इस कदम ने उनकी जिंदगी में भूचाल ला दिया. परंपराओं की बेड़ियों में जकड़े समाज ने मान लिया कि बुधनी ने उन्हें माला पहनाकर उनसे शादी कर ली है. इसके बाद उन्हें समाज से बेदखल कर दिया गया. 

बुधनी बहुत दिनों तक गायब रहीं. बात जब दिल्ली तक पहुंची को प्रशासन ने उन्हें ढूंढ निकाला और डीवीसी में नौकरी दी गई. इसी दौरान बुधनी ने शादी की और अब परिवार के साथ पंचेत में ही रह रही हैं. बुधनी अब पुरानी बातों को कुरेदना नहीं चाहती. बस इतना कहती है कि वह उस वक्त 16-17 साल की थी. अब कुछ भी याद नहीं है. 



बुधनी के साथ उनकी बेटी भी रहती है, वो भी इसके बारे में बात नहीं करना चाहती है. कैमरे को देख कुछ बताती है फिर कहती है, अब मत पूछिए.



इस पूरे घटनाक्रम के गवाह रहे रावण मांझी बताते हैं कि कैसे उसके बाद बुधनी चली गई थी.



नेहरू की वजह से बुधनी की इलाके में अलग पहचान है. अब दूर-दूर से इसकी कहानी सुन लोग, उसे देखने आते हैं.



तमाम सामाजिक झंझावतों को भूल बुधनी रिटायरमेंट के बाद धनबाद से 60 किलोमीटर दूर पंचेत में परिवार के साथ जिंदगी व्यतीत कर रही है. उससे जुड़ी यादें डीवीसी कार्यालय में आज भी सहेज कर रखी गयी है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.