रांची: राज्यसभा सांसद संभाजी राजे धनबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले वो रांची पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. संभाजी राजे ने कहा कि सरकार अब शिवाजी महाराज की युद्ध नीति को पूरी तरह से अपनाए.
उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो शिवाजी महाराज के दौर के गुरिल्ला युद्ध और अन्य तकनीक आज भी प्रासंगिक है. संभाजी राजे ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन देश के हित के लिए हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने जिस स्वराज की कल्पना की थी, उसके लिए सरकार को काम करना चाहिए. साथ ही उस मॉडल में समाज के हर वर्ग का समावेश हो यह भी सुनिश्चित करना चाहिए.
संभाजी राजे ने कहा कि शिवाजी और उनके जैसे अन्य विभूतियों की जीवनी केवल किताब के पन्नों तक सिमटी है. उन्होंने कहा कि केवल कुछ पन्नों तक उनके जैसे विभूतियों को सीमित रखना सही नहीं है. बल्कि देशभर के लोगों को उन जैसे देशभक्तों के जीवन के हर पहलू से परिचित होना चाहिए. संभाजी राजे की गिनती 2016 में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत राज्यसभा सांसद हैं और मराठा रीजन के सर्वमान्य नेताओं में होती है.