रांची: 1 से 12 अप्रैल तक क्वालालमपुर मलेशिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की गई. 18 सदस्यीय टीम में झारखंड की 2 खिलाड़ियों को चुना गया है.
जिसमे डिफेंडर में सिमडेगा की बरकीछापर की सलीमा टेटे और मिडफील्डर में खूंटी जिला के पेरोल की निक्की प्रधान चुनी गई हैं. निक्की प्रधान 2016-17 से लगातार सीनियर टीम में चुनी जा रही हैं.
वहीं, सलीमा टेटे ने भी जूनियर यूथ ओलम्पिक में पदक जीतने के बाद सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. झारखंड की दो-दो खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह के साथ सदस्यों ने बधाई दी है.