जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र में आशियाना अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. मामले में मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने डायमंड का सेट, गोल्ड समेत लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गए.
शहर के मानगो थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित रिहायसी फ्लैट आशियाना के ब्लॉक के पांचवी और दसवी मंजिल के तीन फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के सामानों पर हाथ साफ किया. फ्लैट का ताला टूटा देख आस पास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट के सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की है.
बता दें कि आशियाना फ्लैट की कड़ी सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं. फ्लैट में कदम-कदम पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. चोरों ने दसवीं मंजिल में दो फ्लैट 1017 और 1018 का ताला तोड़ा है. साथ ही पांचवीं मंजिल के 518 नंबर फ्लैट का ताला तोड़ घर से लाखों की चोरी की.
वहीं, मामले में मानगो थाना प्रभारी अरुण महथा ने बताया कि तीनों फ्लैट मालिक घर में नहीं थे. जिसके कारण अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
इधर, रिहायसी फ्लैट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ताला तोड़कर चोरी के बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.