रांची: राजधानी रांची में पुलिस की सतर्कता की वजह से एक नाबालिग बच्ची की जिंदगी नर्क होने से बच गई. रातू थाना क्षेत्र के सरना टोली में पांचवी क्लास में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा की शादी सोमवार की रात होने वाली थी जबकि छात्रा की उम्र मात्र 12 साल है. जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तुरंत छापेमारी कर छात्रा की शादी रुकवा दी गई.
देर रात हुई छापेमारी
सोमवार की रात रांची के रातू थाना में एक अज्ञात शख्स ने फोन करके बताया कि कमड़े इलाके में एक 12 वर्षीय छात्रा की शादी जबरदस्ती करवाई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही रात को पुलिस ने बिना देर किए चाइल्डलाइन को भी इस मामले की सूचना दी आनन फानन में चाइल्ड लाइन से भी अधिकारी रातू थाना पहुंचे और सभी ने मिलकर एक साथ रातू के कमड़े स्थित सरना टोली में छापेमारी की. जैसे ही लड़के वालों को यह जानकारी हुई कि पुलिस की टीम पहुंची है वे लोग फरार हो गए.
गरीबी के कारण करवा रहे थे शादी
पुलिस की पूछताछ में छात्रा के मां-बाप ने बताया कि वे लोग बेहद गरीब हैं, इसी वजह से कुछ रिश्तेदारों के झांसे में आकर अपनी बेटी की शादी करवा रहे थे. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की टीम आज सीडब्ल्यूसी के समय छात्रा को पेश करेगी, फिलहाल छात्रा को शेल्टर होम में रखा गया है.