रांची: राजधानी रांची पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन लुटेरे गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लिफ्ट मांगने के बहाने ट्रक जैसे बड़े वाहनों को लूटा करते थे. बिहार के नवादा से लूटी गई ट्रेलर को भी रांची पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह अपराधियों ने बिहार के नवादा में एक ट्रक से लिफ्ट मांगने के बहाने रोका. सुनसान होने की वजह से चालक ने ट्रक रोक दिया. इसके बाद लुटेरों ने चाकू दिखाकर चालक को बंधक बना लिया. चालक के हाथ-पांव बांधकर उसे बोलेरो (बीआर-25पी-6960) में बैठा दिया. अपराधियों ने चालक को हजारीबाग के बरही के पास उतार दिया. वहीं, एक आरोपी ट्रक लेकर रांची की ओर भाग निकला. इसके साथ ही बोलेरो में सवार 4 अपराधी ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे थे.
अपराधियों के चंगुल से निकलकर चालक ने एक राहगीर के मोबाइल फोन से घटना के बारे में अपने भाई सत्यानंद कुमार को जानकारी दी. उस समय उसका भाई टाटा से रांची की ओर आ रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही चालक के भाई ने तैमारा के पास मौजूद पीसीआर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इस सूचना को वायरलेस पर फ्लैश किया. इसके बाद पुलिस ने बीआइटी में नाकेबंदी कर ट्रेलर सहित अपराधियों को दबोच लिया.
गिरफ्तार अपराधियो में मुकेश कुमार, रामवीर कुमार, मनीष कुमार, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, कृपाल कुमार और सूरज कुमार शामिल है. सूरज कोडरमा का रहने वाला है, जबकि अन्य सभी लुटेरे नवादा के रहने वाले हैं. अपराधियों के पास से लूटा हुआ ट्रक और एक बोलेरो भी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपित ट्रक लूटकर बेचने के लिए रांची पहुंचे थे.