ETV Bharat / state

जिला अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह, गुलाल लगाकर दे रहे मुबारक

जिला अधिवक्ता संघ की ओर से सभागार भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां संघ के सभी अधिवक्ता, कोर्ट के न्यायधिस और पदाधिकारियों ने भाग लिया.

जिला अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 8:47 PM IST

जामताड़ा: जिले में होली की खुमारी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा. गुलाल और पिचकारी से बाजार सज कर तैयार हो गए हैं. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. लोग होली के रंग में रंगने लगे हैं.

होली आते ही लोगों के मन में हिचकोले और मस्ती छाने लगती है. जामताड़ा में होली को लेकर लोगों में खुमारी छाने लगी है. होली के रंग में सब रंगने लगे हैं. चारों तरफ फगनुहाट की बाहार बहने लगी है. होली के गीत के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जहां लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दे रहे हैं और होली खेल रहे हैं.

जिला अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह

वहीं, जिला अधिवक्ता संघ की ओर से सभागार भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां संघ के सभी अधिवक्ता, कोर्ट के न्यायधिस और पदाधिकारियों ने भाग लिया. मिलन समारोह में कविता पाठ कर अधिवक्ताओं ने खूब गुदगुदाया, हंसी मजाक कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली मुबारकबाद दी.

इस मौके पर जामताड़ा कोर्ट के प्रधान जिला सत्र नयायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के मौके पर भेदभाव भुला कर एक दूसरे के साथ शांतिपूर्वक होली मनाएं ताकि लोगों में आपस में भाईचारा बना रहे.

जामताड़ा: जिले में होली की खुमारी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा. गुलाल और पिचकारी से बाजार सज कर तैयार हो गए हैं. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. लोग होली के रंग में रंगने लगे हैं.

होली आते ही लोगों के मन में हिचकोले और मस्ती छाने लगती है. जामताड़ा में होली को लेकर लोगों में खुमारी छाने लगी है. होली के रंग में सब रंगने लगे हैं. चारों तरफ फगनुहाट की बाहार बहने लगी है. होली के गीत के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जहां लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दे रहे हैं और होली खेल रहे हैं.

जिला अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह

वहीं, जिला अधिवक्ता संघ की ओर से सभागार भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां संघ के सभी अधिवक्ता, कोर्ट के न्यायधिस और पदाधिकारियों ने भाग लिया. मिलन समारोह में कविता पाठ कर अधिवक्ताओं ने खूब गुदगुदाया, हंसी मजाक कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली मुबारकबाद दी.

इस मौके पर जामताड़ा कोर्ट के प्रधान जिला सत्र नयायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के मौके पर भेदभाव भुला कर एक दूसरे के साथ शांतिपूर्वक होली मनाएं ताकि लोगों में आपस में भाईचारा बना रहे.

Intro:जामतारा में होली का खुमार लोगों में चढने लगा है। गुलाल पिचकारी से बाजार सज गया है ।जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।लोग होली के रंग में रंगने लगे हैं।


Body:होली का पर्व आते. ही लोगों के मन में हिचकोले और मस्ती छाने लगती हैं।भला ऐसे मौके पर जामतारा के लोग पीछे कैसे रह जाते। जामतारा मे होली के लेकर लोगों में खुमार छाने लगी हैं। होली के रंग में सब रंगने लगे हैं।चारों तरफ फगनुहाट कि बाहार बहने लगी है ।होली के गीत होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। होली मिलन समारोह कर लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मुबारक दे रहे हैं। और होली खेल रहे हैं। जामतारा जिला अधिवक्ता संघ की ओर से जिला अधिवक्ता संघ के सभागार भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जहां जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता जामतारा कोर्ट के सभी न्यायिक पदाधिकारी प्रधान जिला सत्र नयायाधीश भाग लिया । मिलन समारोह में कविता पाठ कर अधिवक्ता खूब गुदगुदाया बल्कि हसी मजाक कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली मुबारकबाद दी। इस मौके पर जामतारा कोर्ट के प्रधान जिला सत्र नयायाधीश प्रदीप कुमार चोरसिया ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुये।कहा कि होली के मौके पर भेदभाव भुला कर एक दूसरे के साथ शांतिपूर्वक होली मनाएं ताकि लोगों में आपस में भाईचारा बना रहे ।
जिला अधिवक्ता संघ की ओर से न्यायधीश अधिवक्ता ने होली मिलन समारोह कर होली खेली। वही होली मिलन समारोह के मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जानता महाविद्यालय में अजित होली मिलन समारोह के मौके पर कवियों ने अपने कविता से सभी को होली के मौके पर खूब गुदगुदाया हंसाया।
बाईट प्रदीप कुमार चोरसिया प्रधान जिला सत्र नयायाधीश जामतारा



Conclusion:यही नही जामतारा बाजार में अबीर गुलाल रंग पिचकारी से बाजार सज गया है। बाजार में अबीर गुलाल को लेकर रौनक बढ़ गई है । लोग होली के रंग में सरोवर होने लगे हैं।

संजय तिवारी etv भारत जामताडा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.