रांची: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की. वहीं, झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर अपना नाम दर्ज करने में सफलता पाई है. बीजेपी की जीत को लेकर मुख्यमंत्री आवास में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर विधिवत की गई.
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे. वहीं संगठन मंत्री धर्मपाल, प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा, राज्यसभा सांसद, झारखंड लोक सभा से जीते लोकसभा सांसद सहित राज्य सरकार के मंत्री शामिल हुए साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष और कार्यकता मौजूद रहे.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रम के शुरुआत में जिला अध्यक्षों द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास को सम्मान स्वरूप पौधा दिया गया. कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड के 14 में से 12 सीटों पर भारी मतों से जीत को लेकर सवा तीन करोड़ जनता को धन्यवाद दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है.
सीएम ने कहा कि राज्य की जनता ने ठान लिया था कि देश में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे और भारी मतों से बीजेपी ने जीत हासिल किया है. इसके लिए तमाम जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को अभिनंदन किया. साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अभी भी हमें जीरो लेवल पर काम करने की आवश्यकता है और विधानसभा चुनाव में 60 प्लेस सीटों पर जीत हासिल कर लिया. उसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से ही काम में लग जाए.
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को राज्य की दो तिहाई सीट पर जीत दर्ज कराने को लेकर नया टास्क दिया है. कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 60+ सीटों से जीत हासिल करनी हैं.