ETV Bharat / state

होली को लेकर शांति समिति की बैठक, DC ने कहा- पर्व का राजनीतिक इस्तेमाल न हो - monitoring team

शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है शराब की दुकानें बंद रहेगी उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्र में लगाए गए कुल 175 सीसीटीवी कैमरा से भी मॉनिटरिंग की जाएगी ।

होली को लेकर शांति समिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 5:37 PM IST

जमशेदपुर: कोलहान में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर प्रशासन ने बैठक का आयोजन किया. जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि इलेक्शन की मॉनिटरिंग टीम होली में सक्रिय रहेगी. जिससे इस त्यौहार का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल न हो.

होली को लेकर शांति समिति की बैठक

जमशेदपुर में होली का पर्व शांति सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक की. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला के सभी थानेदार डीएसपी समेत नगर पालिका के साथ जुस्को के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

होली में शराब पर पाबंदी
बैठक के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से आए शांति समिति के सदस्यों ने होली के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं जिला प्रशासन के समक्ष रखा है. वहीं, होली में शराब पर पाबंदी के लिए सबों ने अपील की है. शहर के आसपास के इलाकों में पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की गई.

डीसी ने हर संभव मदद करने की कही बात
समिति के सदस्यों की समस्या को सुनने के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही है. बैठक में जिला प्रशासन ने शांति समिति से अपील किया है कि जिला प्रशासन के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य इस पर्व के दौरान अपने अपने क्षेत्र में उपद्रवियों और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखेंगे और उसकी जानकारी पुलिस को देंगे.

175 सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शराब की दुकानें बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में लगाए गए कुल 175 सीसीटीवी कैमरा से भी मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी नदी घाट पर गोताखोर भी मौजूद रहेंगे. जिला उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि अफवाहों से बचें. इलेक्शन की मॉनिटरिंग टीम भी होली में सक्रिय रहेगी. जिससे इस त्यौहार का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल न हो पाए.

होली के दौरान पुलिस रहेगी मुस्तैद
जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि होली के 1 दिन पहले शहर में अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया जाएगा. 500 से अधिक अतिरिक्त बल बुलाए गए हैं. ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं, एसएसपी ने आम जनता से अपील किया कि व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट ना करें.

जमशेदपुर: कोलहान में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर प्रशासन ने बैठक का आयोजन किया. जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि इलेक्शन की मॉनिटरिंग टीम होली में सक्रिय रहेगी. जिससे इस त्यौहार का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल न हो.

होली को लेकर शांति समिति की बैठक

जमशेदपुर में होली का पर्व शांति सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक की. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला के सभी थानेदार डीएसपी समेत नगर पालिका के साथ जुस्को के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

होली में शराब पर पाबंदी
बैठक के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से आए शांति समिति के सदस्यों ने होली के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं जिला प्रशासन के समक्ष रखा है. वहीं, होली में शराब पर पाबंदी के लिए सबों ने अपील की है. शहर के आसपास के इलाकों में पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की गई.

डीसी ने हर संभव मदद करने की कही बात
समिति के सदस्यों की समस्या को सुनने के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही है. बैठक में जिला प्रशासन ने शांति समिति से अपील किया है कि जिला प्रशासन के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य इस पर्व के दौरान अपने अपने क्षेत्र में उपद्रवियों और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखेंगे और उसकी जानकारी पुलिस को देंगे.

175 सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शराब की दुकानें बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में लगाए गए कुल 175 सीसीटीवी कैमरा से भी मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी नदी घाट पर गोताखोर भी मौजूद रहेंगे. जिला उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि अफवाहों से बचें. इलेक्शन की मॉनिटरिंग टीम भी होली में सक्रिय रहेगी. जिससे इस त्यौहार का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल न हो पाए.

होली के दौरान पुलिस रहेगी मुस्तैद
जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि होली के 1 दिन पहले शहर में अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया जाएगा. 500 से अधिक अतिरिक्त बल बुलाए गए हैं. ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं, एसएसपी ने आम जनता से अपील किया कि व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट ना करें.

Intro:Jamshedpur
Jitendar kumar
9431301511

जमशेदपुर ।

जिला में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपायुक्त ने कहा है कि इलेक्शन की मॉनिटरिंग टीम होली में सक्रिय रहेगी जिससे इस त्यौहार का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल ना हो ।


Body:जमशेदपुर में होली का पर्व शांति सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक की है पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला के सभी थानेदार डीएसपी और जे एन एस सी एम एन एस सी नगर पालिका के साथ जुस्को के पदाधिकारी भी मौजूद थे ।
बैठक के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से आए शांति समिति के सदस्यों ने होली के मद्देनजर अपनी अपनी क्षेत्र की समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा है वहीं होली में शराब पर पाबंदी के लिए सबों ने अपील की है वहीं शहर के आसपास के इलाकों में पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की गई।
गौरतलब है कि 20 और 21 मार्च को रंगो का त्योहार होली मनाया जाएगा ।
शांति समिति के सदस्यों की समस्या को सुनने के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही है । बैठक में जिला प्रशासन ने शांति समिति से अपील किया है कि जिला प्रशासन के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य इस पर्व के दौरान अपने अपने क्षेत्र में उपद्रवियों और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखेंगे और उसकी जानकारी पुलिस को देंगे।

पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है शराब की दुकानें बंद रहेगी उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्र में लगाए गए कुल 175 सीसीटीवी कैमरा से भी मॉनिटरिंग की जाएगी । सभी नदी घाट पर गोताखोर भी मौजूद रहेंगे ।जिला उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि अफवाहों से बचें। उन्होंने बताया है कि इलेक्शन की मॉनिटरिंग टीम भी होली में सक्रिय रहेगी जिससे इस त्यौहार का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल ना हो।
बाईट अमित कुमार जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ।

होली के दौरान सभी चौक चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रहेगी।
जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि होली के 1 दिन पर शहर में अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया जाएगा जिला में 500 से अधिक अतिरिक्त बल बुलाए गए हैं ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि व्हाट्सएप टि्वटर फेसबुक पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट ना करें ।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.