गुमला: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद हुए जवान विजय सोरेंग के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव फरसामा में अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई.
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए गांव के लोगों का भारी हुजूम अंत्येष्टि स्थल पर जमा हो गया. शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद के आखिरी सफर में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद समीर उरांव, पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव सहित कई नेता शामिल रहे.
शहीद विजय सोरेंग का पैतृक घर बसिया प्रखंड के फरसामा गांव में है. शहीद विजय सोरेंग के पिता आर्मी के रिटायर्ड जवान हैं. उनके पिता का कहना है कि बेटे की शहादत पर उन्हें गर्व है. बेटे ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उसने देश की सेवा में अपनी जान दी है. यह फक्र की बात है, लेकिन दुख इस बात का है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है.