रांची: पुलवामा हमले में शहीद हुए रतन ठाकुर के इलाजरत बेटे को गुरुवार को रानी चिल्ड्रन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पिछले 25 दिनों से रानी अस्पताल में शहीद के बेटे का इलाज चल रहा था.
बच्चे को सांस लेने में समस्या के बाद मासूम के दादा राम निरंजन ठाकुर ने अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों के लगातार प्रयास से बच्चे को नई जिंदगी मिली है. गौरतलब है कि शहीद के बच्चे को देखने के लिए पिछले सप्ताह फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय भी पहुंचे थे.
वहीं, बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी लोग लगातार दुआएं भी कर रहे थे. बच्चे की अस्पताल से छुट्टी को लेकर अस्पताल प्रबंधन और सीआरपीएफ के डीआईजी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है.