रांची: मिशन 2019 की तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों में उथल-पुथल शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता राजू वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों जेएमएम कार्यकर्ता सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित अन्य दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया. इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश सहित कई नेता मौजूद रहे. बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे अन्य राजनीति दलों से आए के सभी कार्यकर्ताओं को मोबाइल के माध्यम से मिस कॉल कर बीजेपी पार्टी का सदस्यता ग्रहण करवाया गया. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
इस मौके पर लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के पुराने नेता राजू वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. यह भारतीय जनता पार्टी के लिए मजबूती का काम करेगा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिद्धांतों को लोग जान चुके हैं वो किस तरह से वंशवाद की राजनीति करती है. यही कारण है कि लोग अब उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे इन लोगों को पता है कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी लोगों को एक समान दर्जा दिया जाता है. अन्य पार्टियों में केवल वंशवाद की राजनीति की जाती है, निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में और मजबूती के साथ सामने होगी.