रांची: राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में 8 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच होने वाला है. दर्शकों के लिए रविवार से टिकट काउंटर खोल दिया गया है. टिकट काउंटर पर दर्शकों की भीड़ लगी है.
जेएससीए प्रबंधन के मुताबिक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट दी जा रही है. 3 मार्च से 5 मार्च तक रोज 9:30 बजे से काउंटर पर टिकट की बिक्री की जानी है. वहीं, टिकट खरीदने के लिए जेएससीए प्रबंधन ने लोगों के लिए कई काउंटर बनाए हैं. जिसमें सबसे कम रेट वाली 900 रुपए तक की टिकट और सबसे अधिक आठ हजार रुपए तक की टिकट की बिक्री की जा रही है.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का होम ग्राउंड होने के कारण अभी से ही स्टेडियम के बाहर धोनी-धोनी की गूंज सुनाई दे रही है. लोग धोनी और विराट कोहली को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. क्रिकेट प्रेमियों की मानें तो उनके लिए अपने हीरो को खेलते देखना विशेष मायने रखता है.
टिकट लेने आए लाइन में खड़े कई लोगों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की तरफ से लापरवाही देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि 900 की रेट वाली टिकट काउंटर मात्र आधे घंटे में ही बंद हो गई थी. वहीं, महंगे टिकट काउंटर खुली हुई है. इस वजह से टिकट लेने आए भीड़ में नाराजगी भी देखने को मिली.
वहीं, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव का कहना है कि प्रबंधन की तरफ से सभी तरह के व्यापक व्यवस्था किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वो लोगों से अपील करते हैं कि शांतिपूर्वक और खेल भाव से मैच का आनंद ले.