रांची: झारखंड सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई न्यायाधीश अनंत विजय सिंह की कोर्ट में हुई. इस मामले में तत्कालीन रिटर्निंग पदाधिकारी केके राजहंस की आंशिक गवाही हुई. उनकी अगली गवाही के लिए 19 मई की तिथि निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आरोप पर रांची पुलिस गंभीर, लालू यादव के वार्ड की जांच
सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ईवीएम मशीन रिलीज करने की मांग की गई. कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से ईवीएम मशीन की संख्या सहित सूची पेश करने का आदेश दिया है. ईवीएम मशीन रिलीज करने के बिंदु पर कोर्ट में 4 अप्रैल को फिर सुनवाई होगी.
बता दें कि झारखंड सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की चुनाव को प्रार्थी शंकर चौधरी ने चुनौती दी है. उन्होंने याचिका के माध्यम से मंत्री पर गलत तरीका अपना कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की ओर से अधिवक्ता राहुल कुमार ने पक्ष रखा. वहीं, निर्वाचन आयोग की ओर से अधिवक्ता एके सिंह ने पक्ष रखा.