रांची: रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड में 18 मई को दीपक साहू नामक युवक को उसकी प्रेमिका ने ही चलती कार में आग के हवाले कर दिया था, जिससे प्रेमी की मौत रिम्स में इलाज के दौरान 24 मई को हो गई. शनिवार को रांची पुलिस युवती को गिरफ्तार कर रातू थाने में पूछताछ कर रही है.
मामले में रातू थाना के प्रभारी मनोज कुमार राय ने युवती से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार बताया है कि युवती और मृतक के बीच 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद आपसी विवाद में युवती ने चलती कार में पेट्रोल छिड़ककर प्रेमी दीपक को आग के हवाले कर दिया था.
लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया था. जिससे कारण युवती ने ये खतरनाक घटना को अंजाम दिया था.