हजारीबाग: 'ग्रीन चौपारण,क्लीन चौपारण' की मुहिम अब चौपारण प्रखंड के डुमरी गांव तक पहुंच गई है. यहां बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने ग्रीन चौपारण के अग्रदूत दिनेश साव के साथ एक हजार पेड़ों का वितरण किया. इस दौरान बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया.
इस दौरान बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने क्लीन चौपारण के अग्रदूत दिनेश साव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनका योगदान सराहनीय है. बता दें की दिनेश ने प्रखंड के कई स्कूलों में पौधा लगाए हैं, साथ ही वन विभाग के द्वारा लगाए गए पेड़ों का बड़ा होने तक भरपूर ख्याल रखा है. दिनेश ने लोगों को इसके प्रति जारगरूक भी किया है.
बता दें कि ग्रीन चौपारण को लेकर बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने चौपारण में मुहिम छेड़ रखी है. इनके मुहिम को उड़ान तब मिली जब इनके कार्यो में दिनेश साव जैसे अग्रदूत जुड़ गए. इस दिशा में बच्चे, बूढ़े, नौजवान और महिलाएं अब जागरूकता दिखाते हुए सभी एक पेड़ लगाते देखे जा सकते है.