ETV Bharat / state

'ग्रीन चौपारण, क्लीन चौपारण' की मुहिम हुई तेज, बच्चों के बीच 1 हजार पेड़ों का किया गया वितरण - Clean Chowparan

हजारीबाग में 'ग्रीन चौपारण, क्लीन चौपारण' की मुहिम तेज हो गई है. इस बीच बीडीओ ने इसके अग्रदूत दिनेश साव के अच्छे कार्य के लिए सराहा और बच्चों के बीच 1 हजार पेड़ों का वितरण किया.

1 हजार पेड़ों का वितरण
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 7:31 PM IST

हजारीबाग: 'ग्रीन चौपारण,क्लीन चौपारण' की मुहिम अब चौपारण प्रखंड के डुमरी गांव तक पहुंच गई है. यहां बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने ग्रीन चौपारण के अग्रदूत दिनेश साव के साथ एक हजार पेड़ों का वितरण किया. इस दौरान बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया.

देखें पूरी खबर

इस दौरान बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने क्लीन चौपारण के अग्रदूत दिनेश साव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनका योगदान सराहनीय है. बता दें की दिनेश ने प्रखंड के कई स्कूलों में पौधा लगाए हैं, साथ ही वन विभाग के द्वारा लगाए गए पेड़ों का बड़ा होने तक भरपूर ख्याल रखा है. दिनेश ने लोगों को इसके प्रति जारगरूक भी किया है.

बता दें कि ग्रीन चौपारण को लेकर बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने चौपारण में मुहिम छेड़ रखी है. इनके मुहिम को उड़ान तब मिली जब इनके कार्यो में दिनेश साव जैसे अग्रदूत जुड़ गए. इस दिशा में बच्चे, बूढ़े, नौजवान और महिलाएं अब जागरूकता दिखाते हुए सभी एक पेड़ लगाते देखे जा सकते है.

हजारीबाग: 'ग्रीन चौपारण,क्लीन चौपारण' की मुहिम अब चौपारण प्रखंड के डुमरी गांव तक पहुंच गई है. यहां बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने ग्रीन चौपारण के अग्रदूत दिनेश साव के साथ एक हजार पेड़ों का वितरण किया. इस दौरान बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया.

देखें पूरी खबर

इस दौरान बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने क्लीन चौपारण के अग्रदूत दिनेश साव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनका योगदान सराहनीय है. बता दें की दिनेश ने प्रखंड के कई स्कूलों में पौधा लगाए हैं, साथ ही वन विभाग के द्वारा लगाए गए पेड़ों का बड़ा होने तक भरपूर ख्याल रखा है. दिनेश ने लोगों को इसके प्रति जारगरूक भी किया है.

बता दें कि ग्रीन चौपारण को लेकर बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने चौपारण में मुहिम छेड़ रखी है. इनके मुहिम को उड़ान तब मिली जब इनके कार्यो में दिनेश साव जैसे अग्रदूत जुड़ गए. इस दिशा में बच्चे, बूढ़े, नौजवान और महिलाएं अब जागरूकता दिखाते हुए सभी एक पेड़ लगाते देखे जा सकते है.

Intro:ग्रीन चौपारण कलीन चौपारण की मुहिम तेज करते हुए हज़ारीबाग के चौपारण प्रखंड के डुमरी गांव में बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने ग्रीन चौपारण के अग्रदूत दिनेश साव के साथ 1000 पेड़ो का वितरण किया साथ ही बच्चों को इसको लगाने से लेकर बड़ा होने तक के लिये प्रेरित किया


Body:इस अवसर पर बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने क्लीन चौपारण के अग्रदूत दिनेश साव के कार्यो की सराहना करते हुए कहाँ की इनका योगदान सराहने योग्य है l बता दे की दिनेश ने प्रखंड के कई स्कूलों में पौधा लगाया साथ ही वन विभाग के द्वारा लगाए गए पेड़ो का भी उसे बड़ा होने तक भरपूर ख्याल रखते है और लोगो को इसके प्रति जारगरुक और प्रेरित भी करते है l
बाईट 2 बाईट
अमित कुमार श्रीवास्तव बीडीओ
दिनेश साव


Conclusion:ग्रीन चौपारण को लेकर बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने चौपारण में मुहिम छेड़ रखी है इनके मुहिम को उड़ान तब मिला जब इनके इस कार्यो में दिनेश साव जैसे अग्रदूत जुड़ गए l इस दिशा में बच्चे बूढ़े नौजवान तथा महिलाये अब जागरूकता दिखाते हुए सभी एक पेड़ लगाते देखे जा सकते है l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.