ETV Bharat / state

गंगा आखिर कब आएगी गोड्डा? कैनाल में अब तक नहीं आई पानी - Ganga pump canal

वर्षों से चली आ रही गंगा को गोड्डा लाने की योजना 15 साल से धरातल पर लाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन करोड़ों खर्च कर चुकी सरकार अब तक केवल कैनाल ही बनवा सकी है.

कैनाल में अब तक नहीं आई पानी
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 8:47 PM IST

गोड्डा: झारखंड में गंगा के स्पर्श का सौभाग्य सिर्फ साहिबगंज जिले को है, लेकिन गोड्डा एक ऐसा जिला है जिसकी सीमा से महज 15 किमी दूर से गंगा गुजरती है. ये जगह भागलपुर जिले का कहलगांव की है जहां उत्तरवाहिनी गंगा बहती है.

देखें पूरी खबर

गंगा से गोड्डा के करीबी जुड़ाव को देखते हुए समाजिक कार्यकर्ता प्रसादी दास ने कई बार आंदोलन किया. उन्होंने कई बार धरना कर गंगा पंप नहर के निर्माण की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी किसी तरह गंगा पानी गोड्डा तक नहीं पहुंच पाया है.

वर्तमान सांसद निशीकांत दुबे ने भी गंगा को गोड्डा लाने की परियोजना को स्वीकृती दिलाई और इस योजना को अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया. जिसके बाद बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव से लेकर बलबड्डा, मेहरमा तक कैनाल बनवा दिया गया. करोड़ों की लागत से 30-40 किमी की दूरी तक कैनाल बना दिया लेकिन आज ये कैनाल किसी काम का नहीं है.

इस कैनाल की देखभाल के लिए सरकार कुछ लोगों को सालों वेतन भी दे रही है. लेकिन आम लोगों को यह योजना एक छलावा लग रहा है.

गोड्डा: झारखंड में गंगा के स्पर्श का सौभाग्य सिर्फ साहिबगंज जिले को है, लेकिन गोड्डा एक ऐसा जिला है जिसकी सीमा से महज 15 किमी दूर से गंगा गुजरती है. ये जगह भागलपुर जिले का कहलगांव की है जहां उत्तरवाहिनी गंगा बहती है.

देखें पूरी खबर

गंगा से गोड्डा के करीबी जुड़ाव को देखते हुए समाजिक कार्यकर्ता प्रसादी दास ने कई बार आंदोलन किया. उन्होंने कई बार धरना कर गंगा पंप नहर के निर्माण की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी किसी तरह गंगा पानी गोड्डा तक नहीं पहुंच पाया है.

वर्तमान सांसद निशीकांत दुबे ने भी गंगा को गोड्डा लाने की परियोजना को स्वीकृती दिलाई और इस योजना को अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया. जिसके बाद बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव से लेकर बलबड्डा, मेहरमा तक कैनाल बनवा दिया गया. करोड़ों की लागत से 30-40 किमी की दूरी तक कैनाल बना दिया लेकिन आज ये कैनाल किसी काम का नहीं है.

इस कैनाल की देखभाल के लिए सरकार कुछ लोगों को सालों वेतन भी दे रही है. लेकिन आम लोगों को यह योजना एक छलावा लग रहा है.

Intro:गंगा आखिर कब आएगी गोड्डा,आम आदमी हो या किसान दशकों को लगाए हुए है टक टकी


Body:आपने ये गीत तो सुने ही होंगे कि..गंगा तेरा पानी अमृत होए...हा इस अमृत को हर कोई पाना चाहता है जहाँ इसे पाकर लोग पवन हो जाते है तो किसी को मोक्ष की प्राप्ति होती है।लेकिन ये गंगा दूसरी ओर आम लोगो के साथ साथ किसानों के खेतो की प्यास भी बुझाने में सक्षम है।
वैसे तो झारखंड गंगा के स्पर्श का सौभाग्य सिर्फ साहेबगंज जिले को है लेकिन गोड्डा जिला एक ऐसा जिला है जिसकी सीमा से महज 15 किमी दूरी से गुजरती है।ये जगह भागलपुर जिले का कहलगांव है जहाँ उत्तरवाहिनी गंगा बहती है।
गंगा से गोड्डा के करीबी जुड़ाव को देखते पिछले तीन दशक पूर्व स्व कॉमरेड प्रसादी दास ने मुखर आंदोलन व धरना प्रदर्शन कर गंगा पंप नहर के निर्माण हेतु अथक प्रयास व आंदोलन किये आखिर कर उनका सपना 15 साल पूर्व मूर्त रूप लेता देखा।इसकी स्वीकृति के बाद काम आरम्भ हुआ।वर्तमान सांसद निशीकांत दुबे ने भी इसे अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया।लेकिन बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव से लेकर बलबड्डा ,मेहरमा तक कैनाल बन कर तैयार है।ये दूरी 30 से 40 किमी की है।जिसकी लागत लगभग करोड़ के आस पास है।आज ये कैनाल किसी काम का नही कही तो लोग कैनाल में गोबर ठोक रहे है तो कही झाड़ झुरमुट में तब्दील हो गया है।इसे लेकर कुछ लोग सालो से देख रेख हेतु वेतन भी पा रहे है।लेकिन आम किसान इतना वक़्त गुजरने के साथ सरकार की योजना छलावा लग रही है। तो दूसरी ओर सांसद जिनका पैतृक इसी गंगा के किनारे भागलपुर के कहलगांव बटेश्वए स्थान के पास है और कार्य क्षेत्र अर्थात वे सांसद गोड्डा के है कि गंगा का पानी गोड्डा में उनकी प्राथमिकता है।हाल के दिनों में उन्होंने बिहार सरकार से पानी को लेकर वार्तालाप करने की कही है।सवाल वही आखिर कब तक गंगा गोड्डा आएगी और लोगो जे साथ खेतो की प्यास बुझेगी ये फिलहाल भविष्य के गर्त में है
bt-महिला
bt-किसान
bt-निशीकांत दुबे-mp, गोड्डा



Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.