रांची: झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायकों ने राज्य में आंदोलनरत सहिया को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रमुख विपक्षी दल के विधायकों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र पर सवाल उठाया.
सहिया के समर्थन में कांग्रेस विधायक गीता कोड़ा, बादल पत्रलेख और निर्मला देवी ने हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक कुणाल षाड्ंगी ने अपने विधानसभा इलाके में हाईटेंशन वायर से हुई मौत का मामला उठाया.
कांग्रेस विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य में आंदोलन कर रही सहिया की जायज मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन्हीं की बदौलत गांव में महिलाओं से जुड़ी योजनाएं लागू की जाती हैं. वहीं झामुमो विधायक कुणाल षाड्ंगी ने कहा कि उनके विधानसभा में बिजली का कनेक्शन गलत तरीके से किया गया, जिस कारण कई लोगों की जान जा चुकी है.
विधायक कुणाल षाड्ंगी ने कहा कि यह मामला सीएम जनसंवाद केंद्र में भी 2016 में लाया गया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से न तो तार वहां से हटाया गया और न कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई.