रांची: प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार की शाम गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने राज्य में गलत तरीके से आदिवासी जमीन हड़पने वालों के खिलाफ सरकार को जांच कराने का निर्देश देने की भी मांग की है.
एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रामकुमार पाहन के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद समीर उरांव समेत विधायक लक्ष्मण टुडू, शिव शंकर उरांव, गंगोत्री कुजूर समेत मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक बड़ाईक और अशेष बरला शामिल थे.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने दिया JMM को झटका, कई नेताओं ने थामा BJP का दामन
प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर से लगभग एक घंटे तक मुलाकात की. इसके बाद पाहन ने बताया कि डेलिगेशन ने गवर्नर से राज्य में आदिवासी संस्कृति, समाज, शिक्षा और उनकी संपत्ति के कथित रूप से गलत उपयोग कर रहे लोगों के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने आगे कहा के गवर्नर ने इस मामले पर उन्हें आश्वासन भी दिया है कि राज्य में बसी संस्थाओं के खिलाफ कड़ी जांच की जाए और असलियत का पता लगाया जाए.