रांचीः भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा मैच जेएससीए स्टेडियम रांची में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीम रांची पहुंच गई है. 7 मार्च को दोनों टीम प्रैक्टिस करेंगी. सीरीज में पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड इस स्टेडियम में अच्छा नहीं रहा है.
8 मार्च को रांची में क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा. हर किसी की नजर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे मैच पर है. फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखेगी. जीत के साथ ही सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल कर लेगी.
हालाकि पिछले रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेचैनी बढ़ाने वाले हैं. टीम ऑस्ट्रेलिया आज तक इस मैदान पर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में जीत हासिल नहीं कर पाई है. इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया है. जिसमें बमुश्किल ऑस्ट्रेलिया अपनी हार टाल पाया था.
जबकि अक्टूबर 2013 में खेला गया वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 295 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने 4.1 ओवर में 27 रन बनाए थे. जिसके बाद बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा था.
वहीं पिछली बार इस मैदान में दोनों टीम 7 अक्टूबर 2017 को टी20 मुकाबले में आमने-सामने थी. उस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त मिली थी. भारत ने उस मैच को 9 विकेट से जीता था.
इन आंकड़ों को देखकर यही लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होगी. एक तो सीरीज में पीछे रहने का दबाव, दूसरा पिछले खराब आंकड़े, उसकी बेचैनी बढ़ाने वाले हैं.