देवघर: राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने देवनगरी देवघर जिले में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है. महकमे ने इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से इन पक्षियों के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी है.
आपको बता दें कि, देवघर के पालाजोरी में कौआ और मैना की लगातार मौत हो रही है. जिसको देखते हुए अनुमंडल पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन के द्वारा देवघर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सभी प्रखंड को अलर्ट नोट भेज दिया गया है.
वहीं, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को मिली जारी पत्र के अनुसार, पिछले दिनों पालाजोरी प्रखंड अंतर्गत थाना परिसर में अचानक से कौआ और मैना मृत पाए गए थे. जिसकी जांच के लिए भोपाल स्थित NIHSAD द्वारा जांच में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट दी गई है.
जिसके बाद देवघर में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका को देखते हुए विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने हेतु अलर्ट जारी किया गया है. देवघर के सभी पॉल्ट्री फर्म के साथ कबूतर, मुर्गे एवं बत्तख जैसे पक्षियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.