बोकारो: जिले के चंदनकियारी प्रखंड स्थित इलेक्ट्रोस्टील वेदांता में नियोजन समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलते ही सियालजोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लगभग 35 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद ग्रामीण और उग्र हो गए और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर फिर से सड़क जाम कर दिया. वहीं हालात बिगड़ता देख प्रशासन ने चंदनकियारी सीओ, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह समेत चंदनकियारी थाना, चास थाना, पिंड्रजोरा थाना के अलावा कई अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
प्रशासन ने दो दर्जन लोगों के खिलाफ 107 का नोटिस जारी कियाः जिला प्रशासन ने इस दौरान लगभग दो दर्जन लोगों पर 107 का नोटिस जारी किया है. वहीं सड़क जाम रहने के कारण इलेक्ट्रोस्टील से बड़े वाहनों और मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह दल-बल के साथ वहां कैंप कर रहे हैं.
वार्ता के अनुरूप कंपनी ने नहीं निभाया वादाः वहीं प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जयरम महतो ग्रामीणों का समर्थन करने मौके पर पहुंच गए. जयराम महतो ने कहा कि पिछले दिनों चंदनकियारी ब्लॉक में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. जिसमें प्रशासन, प्रबंधन और ग्रामीण शामिल हुए थे. कंपनी के लोगों ने लगभग 90% मांगों पर अपनी सहमति जताई थी, लेकिन 20 दिन से अधिक बीतने के बाद भी एक भी काम धरातल पर नहीं उतर सका है.
मांगें पूरी नहीं करने पर आरपार की लड़ाई की चेतावनीः आज स्थिति यह आ गई है कि जिन ग्रामीणों ने अपनी जमीन देकर इलेक्ट्रोस्टील कंपनी को लगवाया, आज वह जमीन पर चलने लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत गांव में कोई भी काम नहीं हो रहा है. कंपनी को ग्रामीणों के हित की रक्षा के लिए काम करना चाहिए, ताकि दोनों में विवाद समाप्त हो सके. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन उनकी मांग को नहीं पूरा करता है तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी.