ETV Bharat / state

बोकारो में स्कॉर्पियो चुराने की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पहले भी गाड़ी चोरी के आरोप में जा चुके हैं जेल - बोकारो में स्कॉर्पियो चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

स्कॉर्पियो चुराने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से चाकू, मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी चुराने के आरोप में वे पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

2 thief arrested in bokaro while stealing scorpio
बोकारो में स्कॉर्पियो चुराने की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 5:42 PM IST

बोकारो: स्कॉर्पियो चुराने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से चाकू, मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी चुराने के आरोप में वे पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बोकारो में स्कॉर्पियो चुराने की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात सिटी थाना पुलिस के गश्ती दल को सूचना मिली थी कि बीएसएल काली मंदिर के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो को कुछ लोग चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा दो युवक भाग रहे हैं. पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. दोनों युवकों का नाम अभिषेक सिंह और लखन है.

यह भी पढ़ें: बंगाल दौरे पर शाह की हुंकार, सोनार बांग्ला बनाएगी भाजपा, अपनी सीट भी हारेंगी ममता दीदी

अभियुक्त लखन पिछले साल अक्टूबर से बोकारो में रह रहा है और वह वाहन रेकी करता है. इसके बाद सहयोगी अभिषेक के साथ गाड़ी चुराता है. पिछले साल नवंबर में भी एक गाड़ी चुराने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सके. पिछले दिनों 2 फरवरी को हवाई अड्डे से राम मंदिर जाने वाली रोड में सर्किट हाउस के पास एक महिला का मोबाइल भी छीना था. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पूर्व में हुई कई घटनाओं के बारे में दोनों युवकों ने खुलासा किया है.

बोकारो: स्कॉर्पियो चुराने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से चाकू, मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी चुराने के आरोप में वे पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बोकारो में स्कॉर्पियो चुराने की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात सिटी थाना पुलिस के गश्ती दल को सूचना मिली थी कि बीएसएल काली मंदिर के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो को कुछ लोग चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा दो युवक भाग रहे हैं. पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. दोनों युवकों का नाम अभिषेक सिंह और लखन है.

यह भी पढ़ें: बंगाल दौरे पर शाह की हुंकार, सोनार बांग्ला बनाएगी भाजपा, अपनी सीट भी हारेंगी ममता दीदी

अभियुक्त लखन पिछले साल अक्टूबर से बोकारो में रह रहा है और वह वाहन रेकी करता है. इसके बाद सहयोगी अभिषेक के साथ गाड़ी चुराता है. पिछले साल नवंबर में भी एक गाड़ी चुराने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सके. पिछले दिनों 2 फरवरी को हवाई अड्डे से राम मंदिर जाने वाली रोड में सर्किट हाउस के पास एक महिला का मोबाइल भी छीना था. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पूर्व में हुई कई घटनाओं के बारे में दोनों युवकों ने खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.