ETV Bharat / state

बोकारो के सुंदरी पाठशाला में गुरुजी का गंदा काम, बच्चे कर रहे त्राहिमाम

बोकारो के जरीडीह प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरी (Teachers Intoxication Bokaro) के शिक्षक से अभिभावक से बच्चे त्राहिमाम कर रहे हैं. अब गुरुजी की शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई है.

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 9:04 PM IST

teachers-intoxication-in-government-primary-school-sundari-bokaro
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरी में नशापान

बोकारो: जिला के जरीडीह प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरी में कार्यरत शिक्षक देवनारायण महतो की शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई है. अभिभावकों और बच्चों का आरोप है कि महतो प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल आते हैं और मेज पर पैर रखकर सो जाते हैं, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है और वो परेशान हैं (Teachers Intoxication Bokaro). वो स्कूल में बच्चों के सामने सिगरेट पीते हैं और बची सामग्री फेंक देते हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला: ठगों के पास मिली SBI कस्टमर, व्यापारियों समेत 4 लाख लोगों की फाइनेंशियल डिटेल्स

टीचर पर आरोप है कि देवनारायण महतो ने पाठशाला को मधुशाला बना दिया है. वो शराब साथ भी लेकर आते हैं और पाठशाला में ही पीने लगते हैं. परेशान अभिभावकों ने वरीय अधिकारियों से शिकायत की है. शिक्षक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. हालांकि पहले भी पकड़े गए महतो ने वरीय अधिकारियों से दोबारा गलती ना करने की बात कही थी लेकिन बाद में वे अपना वादा भूल गए. हालांकि महतो से इस बाबत बात नहीं हो सकी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि डीईओ प्रबला खेस ने सितंबर में औचक निरीक्षण किया था, तब भी शिक्षक देवनारायण महतो स्कूल में सोते मिले थे. डीईओ ने उन्हें फटकार लगाई थी, लेकिन इस दौरान वो गिड़गिड़ाने लगे और आदत में सुधार लाने का वादा कर कार्रवाई से बच निकले. लेकिन उन्होंने अपनी आदत में सुधार नहीं किया.

माफी को धुएं में उड़ा देते हैं गुरुजीः इससे पहले शिकायत आने पर डीईओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कामेश्वर महतो को दिया था. उन्होंने 22 अगस्त को स्कूल का निरीक्षण किया तो शिकायतें सही पाई थीं. शिक्षक को उन्होंने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था. फिर से 22 अक्टूबर को जब वे स्कूल पहुंचे तो शिक्षक उसी अवस्था मिले. अब वो जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक को देते हुए छठ महापर्व के बाद स्कूल खुलने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. शनिवार को भी शिक्षक नशे में सो रहे थे.


विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल प्रसाद हेंब्रम का कहना है कि शिक्षक देवनारायण महतो 20 साल से कार्यरत हैं, शराब पीकर स्कूल आते हैं, बिना पढ़ाए चले जाते हैं. सिगरेट भी बच्चों के सामने पीते हैं. यह हरकत वे पिछले 15 वर्षों से करते आ रहे हैं, उन्हें सुधरने का मौका दिया जाता रहा है लेकिन सुधरने का नाम नहीं ले रहे. वहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने भी कहा कि वे अक्सर माचिस सिगरेट बीड़ी लेकर आ जाते हैं और सामने ही पीने लगते हैं.

बोकारो: जिला के जरीडीह प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरी में कार्यरत शिक्षक देवनारायण महतो की शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई है. अभिभावकों और बच्चों का आरोप है कि महतो प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल आते हैं और मेज पर पैर रखकर सो जाते हैं, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है और वो परेशान हैं (Teachers Intoxication Bokaro). वो स्कूल में बच्चों के सामने सिगरेट पीते हैं और बची सामग्री फेंक देते हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला: ठगों के पास मिली SBI कस्टमर, व्यापारियों समेत 4 लाख लोगों की फाइनेंशियल डिटेल्स

टीचर पर आरोप है कि देवनारायण महतो ने पाठशाला को मधुशाला बना दिया है. वो शराब साथ भी लेकर आते हैं और पाठशाला में ही पीने लगते हैं. परेशान अभिभावकों ने वरीय अधिकारियों से शिकायत की है. शिक्षक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. हालांकि पहले भी पकड़े गए महतो ने वरीय अधिकारियों से दोबारा गलती ना करने की बात कही थी लेकिन बाद में वे अपना वादा भूल गए. हालांकि महतो से इस बाबत बात नहीं हो सकी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि डीईओ प्रबला खेस ने सितंबर में औचक निरीक्षण किया था, तब भी शिक्षक देवनारायण महतो स्कूल में सोते मिले थे. डीईओ ने उन्हें फटकार लगाई थी, लेकिन इस दौरान वो गिड़गिड़ाने लगे और आदत में सुधार लाने का वादा कर कार्रवाई से बच निकले. लेकिन उन्होंने अपनी आदत में सुधार नहीं किया.

माफी को धुएं में उड़ा देते हैं गुरुजीः इससे पहले शिकायत आने पर डीईओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कामेश्वर महतो को दिया था. उन्होंने 22 अगस्त को स्कूल का निरीक्षण किया तो शिकायतें सही पाई थीं. शिक्षक को उन्होंने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था. फिर से 22 अक्टूबर को जब वे स्कूल पहुंचे तो शिक्षक उसी अवस्था मिले. अब वो जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक को देते हुए छठ महापर्व के बाद स्कूल खुलने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. शनिवार को भी शिक्षक नशे में सो रहे थे.


विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल प्रसाद हेंब्रम का कहना है कि शिक्षक देवनारायण महतो 20 साल से कार्यरत हैं, शराब पीकर स्कूल आते हैं, बिना पढ़ाए चले जाते हैं. सिगरेट भी बच्चों के सामने पीते हैं. यह हरकत वे पिछले 15 वर्षों से करते आ रहे हैं, उन्हें सुधरने का मौका दिया जाता रहा है लेकिन सुधरने का नाम नहीं ले रहे. वहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने भी कहा कि वे अक्सर माचिस सिगरेट बीड़ी लेकर आ जाते हैं और सामने ही पीने लगते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.