ETV Bharat / state

जमशेदपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर घात लगाए बैठे थे अपराधी - youth shot dead in jamshedpur - YOUTH SHOT DEAD IN JAMSHEDPUR

जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना आपसी विवाद का बताया जा रहा है.

youth-was-shot-dead-in-jamshedpur
जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 6:53 AM IST

जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नामोटोला कैनाल के पास रहने वाला 45 वर्षीय विजय नामक एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जब विजय अपने घर का दरवाजा खोल रहा था, उसी वक्त घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिसमें विजय को चार गोलियां लगी और वह घटनास्थल पर ही गिर गया.

youth-was-shot-dead-in-jamshedpur
मृतक की तस्वीर (ETV BHARAT)

गोलियों की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले, तब तक बाइक सवार अपराधी फरार हो चुके थे. तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही परसुडीह और सुंदरनगर थाना की पुलिस के साथ डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर घटनास्थल पहुंचे और घायल विजय को खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर, मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ दिनों पहले ही उनके पति का एक युवक से विवाद हुआ था, जिसमें विजय को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. उसने युवक का नाम भी बताया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किए हैं.

मामले में डीएसपी तौकीर अहमद ने बताया कि मृतक शराब का कारोबार करता था. आपसी विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों ने सरेआम मारी गोली

ये भी पढ़ें: कुख्यात अपराधी कृष्ण गोप के गुर्गे की गोली मारकर हत्या

जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नामोटोला कैनाल के पास रहने वाला 45 वर्षीय विजय नामक एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जब विजय अपने घर का दरवाजा खोल रहा था, उसी वक्त घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिसमें विजय को चार गोलियां लगी और वह घटनास्थल पर ही गिर गया.

youth-was-shot-dead-in-jamshedpur
मृतक की तस्वीर (ETV BHARAT)

गोलियों की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले, तब तक बाइक सवार अपराधी फरार हो चुके थे. तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही परसुडीह और सुंदरनगर थाना की पुलिस के साथ डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर घटनास्थल पहुंचे और घायल विजय को खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर, मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ दिनों पहले ही उनके पति का एक युवक से विवाद हुआ था, जिसमें विजय को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. उसने युवक का नाम भी बताया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किए हैं.

मामले में डीएसपी तौकीर अहमद ने बताया कि मृतक शराब का कारोबार करता था. आपसी विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों ने सरेआम मारी गोली

ये भी पढ़ें: कुख्यात अपराधी कृष्ण गोप के गुर्गे की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Oct 5, 2024, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.