नई दिल्ली: पुणे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. इनका नाम माला अशोक अंकोला (उम्र- 77 वर्ष) है. उनकी हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की गई है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
लड़की के साथ रहती थी
इस बारे में अधिक जानकारी ये है कि, माला अंकोला पुणे के प्रभात रोड, गली नंबर 14 में सोसायटी में एक लड़की के साथ रह रही थी. शुक्रवार (4 अक्टूबर) को दोपहर के वक्त घर में काम करने वाली महिला उसके घर आई. जब घंटी बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने माला अंकोला की बेटी को बुलाया. इसके बाद बच्ची ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. पिता घर आए और दरवाजा खोला तो माला अंकोला खून से लथपथ पड़ी थीं.
गर्दन पर चाकू का घाव
माला अंकोला की गर्दन पर चाकू का घाव था. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आत्महत्या हो सकती है. हालांकि, अब शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.
सलिल अंकोला का क्रिकेट करियर
सलिल अंकोला ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी. इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी डेब्यू किया. सलिल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में एक विकेट लिया, जबकि दूसरी पारी में भी उन्हें एक विकेट मिला. इसी साल उन्हें वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. सलिल ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच और 20 वनडे में योगदान दिया, उन्होंने वनडे में 13 विकेट और टेस्ट में 2 विकेट लिए है. वह अपने 8 साल के क्रिकेट करियर में केवल 21 मैच ही खेल सके.
फिल्मों में भी किया काम
सलिल ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. जिसमें 'चाहत और हनात', 'करम अपना अपना', 'विकराल और गबराल' जैसे सीरियल शामिल हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'कुरुक्षेत्र' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'पिता' (2002), 'चुरा लिया है तुमने' (2003) जैसी फिल्मों में भी काम किया.
ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान क्रिकेट में वित्तीय संकट, खिलाड़ियों को वेतन का इंतजार |