नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ गया. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने हार के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत की है. अब टीम 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलती हुई नजर आएगी.
कप्तान सोवी डिवाइन ने लगाया अर्धशतक
इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, दोनों सलामी बल्लेबाजों सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने शानदार शुरुआत की दोनों की 67 रनों की साझेदारी के दम पर कीवी टीम ने भारत को 161 रनों का लक्ष्य दिया. बेट्स ने 27 रन, प्लिमर ने 34 रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल कप्तान सोवी डिवाइन रहीं, उनकी 36 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी से कीवी टीम चार विकेट पर 160 रन बनाने में सफल रही. इस पारी के दौरान डिवाइन ने 7 चौके लगाए.
New Zealand win Match 4⃣ of the #T20WorldCup.#TeamIndia will aim to bounce back in the next game.
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/XXH8OT5MsK#INDvNZ | #WomenInBlue pic.twitter.com/DmzOpOq87g
नहीं चला हरमनप्रीत और मंधाना का बल्ला
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई. भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहते हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का बल्ला भी नहीं चला. स्मृति 12 और हरमनप्रीत सिर्फ 15 रन ही बना पाईं. भारतीय टीम 10 ओवर में 102 रनों पर ऑलआउट हो गई और 58 रनों से वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच हार गई.
End of eight overs.#TeamIndia move to 52/3
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2024
Jemimah Rodrigues & Richa Ghosh in the middle
📸: ICC
Follow the match ▶️ https://t.co/XXH8OT5MsK#T20WorldCup | #INDvNZ | #WomenInBlue pic.twitter.com/i3nHNnoE3Q