ETV Bharat / state

बोकारो में एक साथ दो घरों में डकैती, बंदूक की नोंक पर हुई वारदात - लाखों की डकैती

बोकारो में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ते जा रही है. जिला प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है. चास थाना क्षेत्र में डकैतों ने दो घरों में घुसकर लोगों को बंधक बनाकर लाखों की लूट कर ली. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है.

दो घरों में डकैती
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:47 PM IST

बोकारो: जिले में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन चोरी डकैती की घटनाएं सामने आ रही है. चास थाना क्षेत्र में दो घरों में घुसकर डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में एक ही रात दो घरों में घुसकर डकैतों ने लाखों की डकैती कर ली. डकैतों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया. विजय महतो नगर के रहने वाला विक्की सिंह के घर डेढ़ लाख और डीएसई कार्यालय के कर्मी अनिल महतो के घर से भी डकैतों ने लाखों की डकैती कर ली.

डकैतों ने रात के लगभग ढाई बजे घर में घुसकर सबसे पहले तो घर के लोगों को बंधक बनाया उसके बाद सामान लूटने में लग गए. इस दौरान उन्होंने चिल्लाने वाले के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी.

बोकारो: जिले में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन चोरी डकैती की घटनाएं सामने आ रही है. चास थाना क्षेत्र में दो घरों में घुसकर डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में एक ही रात दो घरों में घुसकर डकैतों ने लाखों की डकैती कर ली. डकैतों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया. विजय महतो नगर के रहने वाला विक्की सिंह के घर डेढ़ लाख और डीएसई कार्यालय के कर्मी अनिल महतो के घर से भी डकैतों ने लाखों की डकैती कर ली.

डकैतों ने रात के लगभग ढाई बजे घर में घुसकर सबसे पहले तो घर के लोगों को बंधक बनाया उसके बाद सामान लूटने में लग गए. इस दौरान उन्होंने चिल्लाने वाले के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी.

Intro:दो घरों के गृहस्वामियों को डकैतों ने बनाया बंधक,लाखो की लूट। लोहे के रड व असलहों से लैश थे डकैत। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बारदात
परिजनों के साथ डकैतों ने की मारपीट


बोकारो में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है यहां आए दिन चोरी डकैती की घटनाएं सामने आ रही है। ताज़ा मामला चास थाना क्षेत्र का है।Body:यहां चास थाना क्षेत्र के नन्दुआ स्थान में एक ही रात दो घरों में घुसकर लाखों की चोरी और डकैती किये जाने की खबर है.हथियार की नोंक पर डकैती और बन्द घर से चोरी अपराधियों ने की है.
बतादे नंदुआ स्थान (विजय महतो नगर) निवासी विक्की सिंह के घर डेढ़ लाख का डाका व डीएसई कार्यालय के कर्मी अनिल महतो के बन्द घर चोरी का अंजाम डकैतों ने दी हैं.
Conclusion:मालूम हो दो-ढाई बजे रात को घर में घुसकर लोगों को बन्धक बनाकर घटना को अंजाम दिया तथा इस दरम्यान परिजनों से मारपीट भी की व बम से उड़ा डालने की धमकी भी दी.सभी डकैत लोहे की रड और बंदूक से लैस थे.गृहस्वामी के मुताबिक नकाबपोश डकैत एक लाख रुपये मूल्य का गहना और 50 हजार नकद ले गए.हलांकि
सीसीटीवी में दर्ज हुई डकैतों की तस्वीर,घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हैं,पुलिस जांच में जुटी हुई हैं.

बाइट 1.बहमन टुटी
डीएसपी, चास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.