बोकारो: शहर के सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी सेल के 50वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहरवासियों की काफी भीड़ देखने को मिली. समारोह में बोकारो स्टील प्लांट के स्थापना काल से लेकर अबतक की तमाम उपलब्धियों को लेजर शो के माध्यम से दिखाया गया.
ये भी पढ़ें: SAIL Bokaro Half Marathon: बोकारो में हाफ मैराथन का आयोजन, डीसी-एसपी के साथ दौड़े लोग
लेजर शो में बीएसएल के सोवियत रूस के सहयोग से प्लांट की स्थापना, फिर प्लांट के विकास को दर्शाया गया. इसके साथ ही भविष्य की उपलब्धियों के बारे में बताया गया. बोकारो में पहली बार लेजर शो के आयोजन को लेकर शहरवासियों का उत्साह चरम पर था. इस दौरान डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर सेल के 50 साल पूरे होने पर केक काटकर जश्न मनाया.
मैथिली ठाकुर और रजत सूद ने किया लोगों का मनोरंजन: बोकारो में 24 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंची गायिका मैथिली ठाकुर के गीतों पर श्रोता देर रात तक झूमने को विवश रहे. गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने कई भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं लाफ्टर चैलेंज विजेता रजत सूद ने अपने कॉमेडी के जरिए लोगों को खूब हंसाया. कार्यक्रम में इंडियन आइडल और झारखंड के मशहूर गायक दिवस नायक ने भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी.
डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने शहरवासियों को दी बधाई: पूरे परिसर में बीएसएल कर्मचारियों, अधिकारियों व उनके परिजनों ने बीएसएल के आयोजन को सराहा. बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने सभी शहरवासियों को बधाई दी और कहा हर व्यक्ति की जिंदगी से सेल जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा सेल ने सिर्फ स्टील नहीं दिया बल्कि जिंदगी दी है. चंद्रयान जब उड़ता है तो उसका रॉकेट भी सेल स्टील से बना होता है. इस स्टील प्लांट में काम करनेवाले कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से इस देश को आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने सभी कलाकारों को सम्मानित किया.