बोकारो: जिले में बेरमो के नवाडीह बुडगड्डा में अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर 20 क्विंटल जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण और एक हजार लीटर शराब नष्ट किए. राज्य के डीजीपी के कड़े निर्देश के बाद बेरमो के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट में थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर बुडगड्ढा जंगल में छापामारी अभियान चलाकर महुआ शराब का अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
इसे भी पढे़ं:- रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए
पेंक-नारायणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुडगड्डा जंगल से अवैध रूप से बनाई गई शराब की भठ्ठियां, दर्जनों ड्रम और दर्जनों हांडियों में भरे जावा महुआ, देसी शराब सहित अन्य उपकरणों को भी नष्ट किया. अवैध शराब फैक्ट्री राजु ठाकुर, सोहन ठाकुर और परमेश्वर नायक चलाते हैं. ये सभी बुडगड्डा के ही रहने वाले हैं. इस छापेमारी में प्रशिक्षु दारोगा सुमन कुमार सहित कई जैप के जवान शामिल थे.