बोकारोः सोमवार को जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने अनोखे तरीके से ठगी करने वाले एक आरोपी नागमणि को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से ठगी किए 3 मोबाइल, फर्जी आधार और पैन कार्ड बरामद किए गए है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के मुंगेर का रहने वाला बताया जा रहा है. वह जमशेदपुर में कुछ दिन रहकर कार्य करता रहा है और अभी हाल में ही बोकारो को अपना ठिकाना बनाया था.
ऐप के माध्यम से बनाता था अपना शिकार
सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी नागमणि लोगों को ऐप के माध्यम से अपना शिकार बनाता था. आरोपी ऐप के माध्यम से अपनी आवाज को लड़की की आवाज बनाकर ग्राहकों को नौकरी दिलाने के नाम पर जाल में फंसाता था और जब लोग उसके जाल में फसते थे, तो उन्हें बोकारो बुलाकर अपना शिकार बनाता था. वहीं जब लोग आरोपी के पास आते थे तो वह मेडिकल बनाने के नाम पर और किसी भी चिकित्सक के यहां ले जाकर उसको लाइन में खड़ाकर उससे रकम भी ऐंठता था.
इसे भी पढ़ें- देवघर: साइबर ठगी मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, नकद समेत अन्य सामान बरामद
मोबाइल लेकर हो जाता था फरार
साथ ही आरोपी लोगों के मोबाइल को बात करने के बहाने मांगता था और फरार हो जाता था. डीएसपी की मानें तो बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले उमेश राउत ने सेक्टर-4 थाने में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था, जिसमें कहा गया था कि आरोपी ने रंजन शर्मा और ममता शर्मा को नौकरी दिलाने के नाम पर 25 हजार रुपए ठग लिए हैं और साथ ही उनका मोबाइल भी लेकर भाग गया है.
एसपी को मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-4 थाना के नेतृत्व में एक टीम ने जब जांच शुरु की तो आरोपी सेक्टर-9 से पकड़ा गया और फिर उसके पूछताछ से यह पता चला की वह कईयों को ऐसे ही शिकार में फंसाकर अपना काम करता था.