ETV Bharat / state

बोकारो में इलाज के दौरान मरीज की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल - बोकारो में मरीज की मौत

People create ruckus after death of patient.बोकारो में इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने खूब हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

People create ruckus after death of patient
People create ruckus after death of patient
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 12:55 PM IST

बोकारोः जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो पशिचमी पंचायत में संचालित एक निजी मेडिकल क्लिनिक में लोगों ने जमकर बवाल काटा. एक शख्स की इलाज के दौरान मौत के बाद लोग आक्रोशित हुए थे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो पशिचमी पंचायत एक निजी मेडिकल केयर संचालित किया जा रहा था. जिसमें इलाज कराने चंद्रपुरा प्रखंड के ही 55 वर्षीय गिरधारी महतो पहुंचे. जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि उसके पिता लगभग 2 बजे गले मे दर्द होने की बात कहकर इलाज हेतु सर्वेश्वरी मेडिकल आए. इसकी जानकारी मिलने पर वो मेडिकल पहुंचा तो देखा कि पिता जी चल फिर रहे हैं. मेडिकेयर संचालक से बात की तो उसने कहा कि यही से इलाज कराएं ठीक हो जायेगा.

अमित कुमार ने बताया कि मेडिकल संचालक राम बालक सिंह ने लगभग तीन बजे उसके पिता को दवा दी. जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गयी और उनकी मौत वहीं पर हो गयी, लेकिन हमलोगों को बरगलाने को लेकर बोकारो बीजीएच भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि सर्वेश्वरी मेडिकेयर की आड़ में हॉस्पिटल चल रहा था. ओटी रूम, लेबर रूम, जेनरल वार्ड बना हुआ है. हॉस्पिटल संचालन को लेकर पूरे दस्तावेज हैं कि नहीं यह जांच की विषय है. इधर सूचना मिलते ही चंद्रपुरा थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर शव की अपने कब्जे में लेकर घटना की पूरी जानकारी लेते हुए भीड़ को नियंत्रित किया. थाना प्रभारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

बोकारोः जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो पशिचमी पंचायत में संचालित एक निजी मेडिकल क्लिनिक में लोगों ने जमकर बवाल काटा. एक शख्स की इलाज के दौरान मौत के बाद लोग आक्रोशित हुए थे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो पशिचमी पंचायत एक निजी मेडिकल केयर संचालित किया जा रहा था. जिसमें इलाज कराने चंद्रपुरा प्रखंड के ही 55 वर्षीय गिरधारी महतो पहुंचे. जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि उसके पिता लगभग 2 बजे गले मे दर्द होने की बात कहकर इलाज हेतु सर्वेश्वरी मेडिकल आए. इसकी जानकारी मिलने पर वो मेडिकल पहुंचा तो देखा कि पिता जी चल फिर रहे हैं. मेडिकेयर संचालक से बात की तो उसने कहा कि यही से इलाज कराएं ठीक हो जायेगा.

अमित कुमार ने बताया कि मेडिकल संचालक राम बालक सिंह ने लगभग तीन बजे उसके पिता को दवा दी. जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गयी और उनकी मौत वहीं पर हो गयी, लेकिन हमलोगों को बरगलाने को लेकर बोकारो बीजीएच भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि सर्वेश्वरी मेडिकेयर की आड़ में हॉस्पिटल चल रहा था. ओटी रूम, लेबर रूम, जेनरल वार्ड बना हुआ है. हॉस्पिटल संचालन को लेकर पूरे दस्तावेज हैं कि नहीं यह जांच की विषय है. इधर सूचना मिलते ही चंद्रपुरा थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर शव की अपने कब्जे में लेकर घटना की पूरी जानकारी लेते हुए भीड़ को नियंत्रित किया. थाना प्रभारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः

Bokaro News: प्रसव कराने आई महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.