बोकारो: जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए, बोकारो थर्मल थाना परिसर में रामनवमी कमेटी के साथ बैठक हुई. यह बैठक पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई. इसमें थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना देश सहित राज्य में विकराल रूप ले रहा है. ऐसे में अपने को सुरक्षित रखें. आज की जो स्थिति है वह बहुत ही भयावह है, आज अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. हम सब कोशिश करें कि ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो.
ये भी पढ़ें-बिना मास्क के घूमने वाले लोग हो जाए सावधान! नहीं तो सड़क पर करनी होगी उठक-बैठक
'दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी'
सरकार की ओर से जारी आदेश का पालन करते हुए 'दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी' को अपनाएं. सरकार के इस नियम का पालन करें. बिना काम के घर से बाहर ना निकलें. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पावन पर्व रामनवमी को देखते हुए जुलूस पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी. भीड़-भाड़ से बचें और पांच से ज्यादा लोग पूजा में शामिल ना हों. इस अवसर पर बोकारो थर्मल के पंचमंदिर, गोबिंपुर, लहरियाटांड़, बाजार टांड, नई बस्ती सहित अन्य जगह के कमिटी के लोग शामिल थे. बैठक में मुख्य रूप से सरजू ठाकुर, बीरेंद्र साव, बाबूलाल गिरी, नरेश महतो, हरेराम यादव, जागेश्वर महतो, थाना के देवानंद सब इंस्पेक्टर, अनूप कुमार, अभिषेक कुमार भी शामिल थे.