बोकारोः बेरमो सीएचसी जरीडीह बाजार के चिकित्सा प्रभारी डॉ एके माजी ने एक माह बाद कोरोना से स्वस्थ होकर सोमवार को अस्पताल में अपना योगदान दिया. डॉक्टर माजी कोरोना काल में लगातार मरीजों का इलाज कर रहे थे, इस दौरान वे कोरोना के शिकार हुए थे.
इसे भी पढे़ं:- एनएचएआई का इंजीनियर आठ दिन से गायब ,पत्नी ने दोस्त पर लगाया अपहरण का आरोप
वहीं, इस मौके पर समाजसेवी सह अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान अनिल अग्रवाल ने उन्हें बुके प्रदान किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की और कहा कि वे पुनः नई ऊर्जा के साथ मरीजों की सेवा में लग जाए.
डॉ एके माजी लॉकडाउन के दौरान भी हमेशा जनता के बीच सक्रिय रहे और लोगों को प्रोत्साहित करते रहे इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. वहीं, डॉ माजी ने कहा कि ‘कोरोना से बचाव ही इसका इलाज है इसलिए सरकार के निर्देशों का पालन करें और इससे घबराए नहीं बल्कि जागरूक होकर मुकाबला करें.’
इस मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ कुणाल कुमार, डॉक्टर अर्चना सिन्हा, एएनएम बबीता कुमारी, मनोज कुमार सिंह, अनिल मिश्रा, विनोद दास, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार सत्येंद्र नारायण सिंह, जय प्रकाश झा, अवधेश प्रसाद, प्रफुल्ल कुमार, राजकुमार,सहित कई लोग उपस्थित रहे.