बोकारो: जिला के बेरमो अनुमंडल के कथारा ओपी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला समने आया है. पीड़िता के बयान पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि रविवार रात जब वह शौच के लिए गई थी तो उसे अकेला पाकर उसी क्षेत्र के जमरूद्दीन नाम के व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और गमछा से मुंह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद मारपीट करते हुए आरोपी ने पीड़िता को कहा कि अगर वह किसी को घटना की जानकारी देती है तो वह उसे जान से मार देगा.
ये भी पढ़ें-बालू उठाव को लेकर दो गांव के ग्रामीण आपस में भिड़े, महिला की पीठ में घुसा तीर
मामले में थाना प्रभारी सुधीर सुरीन ने बताया कि पीड़िता का बयान ले लिया गया है. मामला कथारा ओपी का है. इसलिए पीड़िता के बयान को कथारा ओपी थाने में भेज दिया गया है. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.