बोकारो: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को भ्रष्टाचार के मामले में बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि वह भ्रष्टाचार की कोख से ही निकल कर आए हैं. यह बातें मांडर से कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने बोकारो के नया मोड़ स्थित एक होटल में मीडिया से बात करते हुए कहा.
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि दीपक प्रकाश पहले अपने गिरेबान में झांके, तब जाकर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश को यह बताना चाहिए कि केएन प्रसाद और श्याम बिहारी सिन्हा से उनके क्या संबंध है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश को यह भी बताना चाहिए की स्टाइल एंड स्टाइल कपड़े की दुकान का सच क्या है. जब भ्रष्टाचार के मामले पर हेमंत सरकार ने कार्रवाई करना शुरू किया तो इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है और इन लोगों में खलबली मची हुई है.
मांडर विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से लोग सरकार गिराने की बात कह कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. यह सब चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो दोनों ही सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी. मोमेंटम झारखंड मैन हार्ट और कंबल घोटाले की जांच में सभी लोग जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो दीपक प्रकाश उनके सवालों का जवाब दें. उसके बाद महागठबंधन और सरकार पर आरोप लगाने का काम करें.