ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन करवा रहे व्यक्ति की 'मॉब लिंचिंग', लोगों ने मारपीट कर ली जान - बोकारो में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या

बोकारो के पेटरवार में कोविड-19 को लेकर सतर्कता के तौर पर रास्ता बंद किया गया था. रास्ता बंद होना एक शख्स की मौत का कारण बन गया. कुछ लोगों ने अलीमुद्धीन नाम की व्यक्ति की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि वो रास्ता खोले जाने का विरोध कर रहा था.

लॉकडाउन का पालन करवा रहे व्यक्ति की 'मॉब लिंचिंग', दर्जनों लोग ने मारपीट कर ली जान
शव
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 9:15 AM IST

बोकारोः कोरोना वायरस को लेकर लागू की गयी राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराना अलीमुद्धीन नामक शख्स के लिए काल बन गया और उसे अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. मामला पेटरवार थाना इलाके के खेतको का है.

देखें पूरी खबर

अलीमु़द्धीन इसी गांव का रहनेवाला था और कोरोना वायरस जैसी महामारी से उसका गांव बचा रह जाए, इस ख्याल से उसने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए आमलोगों की सहमति से गांव का रास्त बंद कर दिया था. ताकि कोई बाहरी व्यक्ति बिना कारण उसके गांव नहीं चला आये और संक्रमण से उसका गांव प्रभावित नहीं हो जाय. इसके लिए रास्ते में बांस बांध दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन के बाद भी गाड़ियों का परिचालन जारी रखते हुए कुछ लोग ईंट लदा ट्रेक्टर लेकर आए और सड़क पर लगे बांस को उखाड़ फेंका. इस बात पर जब अलीमुद्धीन ने अपना ऐतराज जताया तो फिर थोड़ी ही देर में एक दर्जन के करीब लोग आए और फिर उस पर डंडा, रॉड और अन्य हथियारों से मारपीट कर अधमरा कर दिया और फिर उसकी लाश को कुंए में फेंक दिया. तब तक शेार मच जाने से कई लोग जुटे और फिर हमलावर भाग निकले.

यहां पुलिस की माने तो रास्ते को आम सहमति से ही बंद किया गया था कि बाहरी लोगों का प्रवेश न हो. लेकिन इसके बाद भी गाड़ियों का परिचालन जारी था और लॉकडाउन पुलिस की मिलीभगत से मजाक बन कर रह गया है. यहां से हर रोज दर्जनों ट्रेक्टर पर अवैध ढंग से बालू का उठाव और ढुलाई हो रही थी. इस मामले में मृतक के परिजन ने मामला दर्ज कराते हुए 11 लोगों को नामजद किया है और आरोप लगाया है कि लॉकडाउन के दौरान उसके पिता को साजिश रचकर मौत के घाट उतार दिया गया.

बोकारोः कोरोना वायरस को लेकर लागू की गयी राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराना अलीमुद्धीन नामक शख्स के लिए काल बन गया और उसे अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. मामला पेटरवार थाना इलाके के खेतको का है.

देखें पूरी खबर

अलीमु़द्धीन इसी गांव का रहनेवाला था और कोरोना वायरस जैसी महामारी से उसका गांव बचा रह जाए, इस ख्याल से उसने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए आमलोगों की सहमति से गांव का रास्त बंद कर दिया था. ताकि कोई बाहरी व्यक्ति बिना कारण उसके गांव नहीं चला आये और संक्रमण से उसका गांव प्रभावित नहीं हो जाय. इसके लिए रास्ते में बांस बांध दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन के बाद भी गाड़ियों का परिचालन जारी रखते हुए कुछ लोग ईंट लदा ट्रेक्टर लेकर आए और सड़क पर लगे बांस को उखाड़ फेंका. इस बात पर जब अलीमुद्धीन ने अपना ऐतराज जताया तो फिर थोड़ी ही देर में एक दर्जन के करीब लोग आए और फिर उस पर डंडा, रॉड और अन्य हथियारों से मारपीट कर अधमरा कर दिया और फिर उसकी लाश को कुंए में फेंक दिया. तब तक शेार मच जाने से कई लोग जुटे और फिर हमलावर भाग निकले.

यहां पुलिस की माने तो रास्ते को आम सहमति से ही बंद किया गया था कि बाहरी लोगों का प्रवेश न हो. लेकिन इसके बाद भी गाड़ियों का परिचालन जारी था और लॉकडाउन पुलिस की मिलीभगत से मजाक बन कर रह गया है. यहां से हर रोज दर्जनों ट्रेक्टर पर अवैध ढंग से बालू का उठाव और ढुलाई हो रही थी. इस मामले में मृतक के परिजन ने मामला दर्ज कराते हुए 11 लोगों को नामजद किया है और आरोप लगाया है कि लॉकडाउन के दौरान उसके पिता को साजिश रचकर मौत के घाट उतार दिया गया.

Last Updated : Apr 19, 2020, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.