बोकारोः मकर संक्रांति गुरुवार को आज मनाई जा रही है. इस दौरान दामोदर नदी में लोग स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना करेंगे. इसको लेकर बुधवार से ही बोकारो और चास में तिलकुट का बाजार सजा था. कोरोना काल में भी लोग तिलकुट की खरीदारी करने के लिए बाजार में दिखाई दे रहे थे. हालांकि कम खरीदारी की आशंका में दुकानदारों ने कम सामान ही तैयार किया था.
बोकारो में एक दुकानदार ने बताया कि इस बार तेल की कीमत में काफी उछाल देखा गया है, जिसको लेकर थोड़ी परेशान हुई. बावजूद इसके उन्होंने ₹180 से लेकर ₹210 तक में गुणवत्ता के हिसाब से तिलकुट बेचा. फिलहाल लोग कोरोना के मद्देनजर सावधानी से मार्केटिंग कर रहे हैं ताकि परिवार और बच्चों के साथ अच्छे से पर्व मना सकें.