बोकारो: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को बोकारो लाया गया, जहां से उन्हें भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से बेहतर इलाज के लिए मेदांता गुड़गांव भेजा गया.
रांची से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद अपने साथ पिता शिबू सोरेन को विशेष एंबुलेंस से बोकारो लेकर आए, जहां उन्होंने भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में लगे विशेष बोगी में सवार कर डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें दिल्ली भेजा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन हो जाने के कारण उनका रेगुलर चेकअप नहीं कराया जा सका था, ऐसे में वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनकी बॉडी का पूरा चेकअप कराने के उद्देश्य से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है, ताकि इस संक्रमण से वो ठीक हो सके.
इसे भी पढे़ं:- शिबू सोरेन रांची मेदांता अस्पताल से गुरुग्राम के लिए रवाना, डॉक्टरों की टीम भी है साथ
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को रवाना करते समय बोकारो के डीसी, एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे, साथ ही जेएमएम और कांग्रेस के कई नेता भी इस दौरान बोकारो रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे.