बोकारो: जिले में जदयू ने अपने संगठन विस्तार के माध्यम से चुनाव के लिए कमर कस ली है. पार्टी झारखंड में सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसी कड़ी में जदयू ने बोकारो में भी संगठन विस्तार किया और चुनावी तैयारी को पूरा किया.
उच्च शिक्षा का अभाव
इस मौके पर बोकारो नगर अध्यक्ष संजय सिंह ने जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी की उपस्थिति में नगर कमेटी का विस्तार किया और कई लोगों को जदयू की सदस्यता भी ग्रहण करवाई. इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि लगभग 25 सालों से बोकारो में स्थापन-विस्थापन, स्लम एरिया का स्थायीकरण, बोकारो इस्पात की उत्पादन क्षमता और उच्च शिक्षा के अभाव की समस्या जस की तस बनी हुई है.
झारखंड में विकास वाली नीतीश मॉडल
जदयू ने कहा कि चुनाव के समय चुनावी मौके पर बोकारो के विकास और रोजगार जैसे सवालों से ध्यान भटका कर भावनात्मक मुद्दे उठाकर आम लोगों को गुमराह किया जाता है. अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड में सलखान मुरमू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के 81 विधानसभा क्षेत्र पर जदयू चुनाव लड़ेगी और लोगों को न्याय के साथ विकास वाली नीतीश मॉडल से विकास कार्य को अंजाम देगी.
विकास कार्य को नहीं किया जा सका पूरा
चौधरी ने कहा कि बिना नीतीश मॉडल लाए झारखंड का विकास संभव नहीं है. नीतीश कुमार ने सीमित संसाधनों में भी बिहार में अभूतपूर्व विकास करके दिखाया है, जबकि झारखंड में प्रचुर संसाधन रहने के बावजूद यहां विकास कार्य को पूरा नहीं किया जा सका. वहीं, संजय सिंह ने कहा कि जदयू ही बोकारो में विकास कार्य को पूरा करेगी. यहां भी न्याय के साथ विकास को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में जदयू की सरकार बनती है तो बिहार के तर्ज पर यहां भी शराबबंदी की जाएगी.