बोकारोः बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र बियाडा के आसपास रहने वाले विस्थापितों ने शुक्रवार से गरगा डैम में नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह शुरू किया (jal Satyagraha of displaced people in Bokaro)है. इनका कहना है कि मांग पूरी होने तक उनका सत्याग्रह जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः बोकारों में 8 परिवार के 40 सदस्य करेंगे आत्मदाह, जानिए क्या है वजह
बियाडा प्रभावित बेरोजगार युवा क्रांति संघ के बैनर तले बुजुर्ग महिलाएं, युवा सहित अन्य लोगों ने जल सत्याग्रह शुरू किया है. सत्याग्रह कर रहे लोगों का कहना है कि बियाडा के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में लगातार एमओयू कर इंडस्ट्री लगाने का काम किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों और बेरोजगारों को सिर्फ प्रदूषण की समस्या झेल कर रहना पड़ रहा है. बेरोजगारों को नियोजन नही दिया जा रहा है और ना ही क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. जिसमें बोकारो स्टील के द्वारा भी स्थानीय लोगों की उपेक्षा की जा रही है.
लोगों ने कहा कि सरकार ने 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नियोजन देने का बिल पास किया है. बावजूद इसके यहां इसका पालन नहीं किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि यहां बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिले, प्रदूषण की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. उस समस्या को दूर किया जाए और लोगों को विकास के कार्य से जोड़ने का काम किया जाए. जल सत्याग्रह में शामिल जिला परिषद सदस्य निशा हेंब्रम और गोडाबाली दक्षिणी के पूर्व मुखिया गणेश ठाकुर ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को बियाडा प्रबंधन और बोकारो स्टील मान नहीं लेती है तब तक हम लोग जल सत्याग्रह करते रहेंगे.